Ads Area

Jeecup Main Kitne Number Pr Sarkari College Milega

How Many Number Required For Govt Polytechnic College | Up Polytecnic Cut Off 2020 | Jeccup Cut Off 2021




आपके कुछ प्रश्न जों इस पोस्ट में आपको बताए गए है।

  ⏩ यूपी पॉलिटेक्निक में कितने नंबर पर राजकीय कॉलेज में प्रवेश होगा।

⏩ पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 की कट ऑफ कितनी है।

 ⏩ Polytecnic Main Kitne Number Pr Sarkari College Milega.

ETC...

Up Polytechnic main sarkari college Kitne number main milega
Up Jeecup Cut Off 2020



  🔴 जब कोई प्रवेश परीक्षा कराई जाती है तो उसमें एक आधार होता है जिसके बेस पर  ही छात्रों को प्रवेश दिलाया जाते हैं प्रवेश परीक्षाओं में से एक है यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, जिसके बारे में आज हम जानने वाले है।


 🔴 यूपी पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेना एक लंबा प्रोसेस है, यह प्रोसेस आपके फॉर्म भरने से लेकर आपके मन चाहे कॉलेज में एडमिशन लेने तक का है। आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि कितने नंबर होने पर आप लोगों के पॉलिटेक्निक में एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो पाएगा। 



🔴 इस पोस्ट में मैं राजकीय यानी कि गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती है उसके बारे में आपको जानकारी दूंगा।




🔴 Govt / Privet Polytechnicराजकीय या प्राइवेट पॉलिटेक्निक ) :-

  छात्रों के द्वारा प्रवेश परीक्षा देने के बाद किस विद्यालय में एडमिशन ले यह एक बड़ी चुनौती रहती है जिसमें से ज्यादातर छात्र राजकीय संस्थान ( Govt College) में प्रवेश लेना चाहते हैं और बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो प्राइवेट पॉलिटेक्निक ( Privet College ) संस्थान में प्रवेश लेते हैं, राजकीय संस्थान में प्रवेश लेने का सबसे बड़ा कारण होता है छात्रों की कम फीस लगनी क्योंकि राजकीय संस्थान में पॉलिटेक्निक की फीस सीमित है बजाए प्राइवेट संस्थानों में कोई भी उचित फीस नहीं है वह मनमाने तरीके से फीस लेते है।


 ⏩ " प्राइवेट संस्थानों का ज्यादा फीस लेना कहीं ना कहीं उनकी सुविधाओं की ओर भी इशारा करता है यानी कि प्राइवेट संस्थान अपने संस्था की सुविधाएं गिना कर फीस लेते हैं यह आप समझ सकते हैं।"




 ⏩  अब जब एक छात्र यह निश्चित कर लेता है कि वह राजकीय पॉलिटेक्निक संस्था या फिर प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश लेगा तो एक चुनौती आती है कि उसे कितने नंबर लाने होंगे प्रवेश पाने के लिए या फिर कितने नंबर की आवश्यकता होती है कि उसे एक राजकीय संस्थान या फिर प्राइवेट संस्थान में प्रवेश मिल जाए।


🔴 ( How Many Number  Required For Private College )  प्राइवेट संस्थान में कितने नंबर पर प्रवेश होता है :- 


  सबसे पहले मैं छात्रों को यह सुनिश्चित कर देना चाहता हूं की प्राइवेट संस्थान में नंबर की आवश्यकता ज्यादा नहीं होती है क्योंकि मैंने आप लोगों को ऊपर ही बताया कि ज्यादातर छात्र प्राइवेट संस्थान में इसीलिए एडमिशन नहीं ले पाते हैं क्योंकि वह फीस नहीं जमा कर पाते हैं तो अगर आप लोग प्राइवेट संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके कितने भी नंबर हो आप अपने मनचाहे प्राइवेट संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं आपको वहां पर ध्यान में रखना यह है कि वहां पर आप लोगों की फीस ज्यादा लगेगी बेशक आप लोगों को सुविधाएं वहां पर अच्छी मिलेगी अगर हम लोग नंबर में देखें तो कोई भी नंबर की सीमा नहीं है आपके कम नंबर हैं या फिर अधिक नंबर है आप प्राइवेट संस्थान में एडमिशन पा सकते हैं।



🔴 ( How Many Number  Required For Govt  College )  राजकीय संस्थान में कितने नंबर पर प्रवेश होता है :- 


  सबसे बड़ी बात कि राजकीय संस्थान में कितने नंबर पर प्रवेश होता है इस प्रश्न को लेकर बहुत सारे छात्र हमेशा परेशान रहते हैं और बहुत सारे सर्च इंजन में इसे सर्च करते रहते हैं आज यहां पर मैं आप लोगों को एक  साधारण सलूशन बताऊंगा जिसे जानने के बाद आप लोग सहमत हो जाएंगे मेरी बातों से।


⏩  यहां मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप लोग कम नंबर से भी अच्छे राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं साथ में ही मैं आप लोगों को यह भी बताऊंगा कि अगर कितने नंबर हैं तो आप लोगों का आप के मन चाहे कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा।



🔴  जिनके कम नंबर है वह कैसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे :-


  जिन छात्रों के नंबर कम होते हैं उन्हें यह लगता है कि उन्हें अच्छा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान नहीं मिलेगा, मैं उन छात्रों को बताना चाहूंगा कि यहां पर दोस्तों सीटें बहुत ज्यादा होती हैं फॉर्म भी बहुत ज्यादा भरे जाते हैं लेकिन छात्रों के प्रवेश की जो संख्या होती है/ जो प्रतिशत होता है वह बहुत ही कम होता है इस तरीके से अगर किसी छात्र के कम नंबर है और वह यह सोचता हो कि उसका प्रवेश राजकीय संस्थान में नहीं हो पाएगा तो मेरे हिसाब से वह गलत सोच रहा है।


⏩ पिछले कुछ वर्षों से ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जा रही है और इस काउंसलिंग में  4 से 5 चरण होते हैं।
 कहने का यह मतलब होता है कि बहुत सारे छात्र इन चरणों को समझ नहीं पाते हैं और वह पहले चरण में सोचते हैं एडमिशन मिल जाए। अगर पहले चरण में एडमिशन मिलता है तो वह प्रवेश करा लेते हैं, नहीं मिलता है तो यह सोचने लगते हैं कि अब उनका प्रवेश राजकीय संस्थान में नहीं होगा, सीटें भर चुकी है। यह गलती करते हैं सबसे ज्यादा छात्र।
  मैं उनके लिए यह कहना चाहूंगा जिस तरीके से पहले चरण में आप काउंसलिंग कराते हैं अगर आप लोगों का मनचाहा कॉलेज नहीं मिलता है तो आप दूसरे चरण में उसी तरीके से काउंसलिंग कराए साथ में ही तीसरे चरण में चौथे चरण में अंतिम चरण तक आप उसी तरीके से प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराएं जिस तरीके से आप पहले चरण में काउंसलिंग कराते हैं।


⏩  दोस्तों अब मैं आप लोगों के संतुष्टि के लिए एक नंबर से बता देता हूं कि कितने नंबर पर आप लोगों पर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में पहले चरण में ही एडमिशन हो जाएंगे।


 Genral :- 50 Questions Right :- 200+ Marks
 Obc :- 45 Questions Right :- 180+ Marks
SC/ST :- 35 Questions Right :- 140+ Marks



"अगर आप लोग ओबीसी एससी एसटी कैटेगरी के हैं तो आप लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।"

दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया कि कितने नंबर होने चाहिए आप लोगों की प्रवेश में यह नंबर कम भी हो सकते हैं ज्यादा भी हो सकते हैं इसके लिए आप लोगों को पूरा फोकस करना है काउंसलिंग प्रोसेस पर।
 अगर आप लोग अपनी काउंसलिंग को अच्छे से कराएंगे जैसे कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया तो आपके कितने भी कम नंबर ही क्यों ना हो आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।



दोस्तों अगर आप लोगों को यह पोस्ट अच्छा लगा, मेरे द्वारा बताएं  बात समझ में आए तो इसको अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इनका लाभ मिल सके।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad