Ads Area

Bsc Course Ki Puri Jankari

Bsc Course Kya Hai , Kaise Kre , Full Information In Hindi

 जब एक छात्र 12वीं पास कर लेता है तो वह Bsc करने के बारे में सोचता है लेकिन Bsc Course Ki Puri Jankari ना होने की वजह से कई छात्र गलतियां करते हैं जिनकी वजह से वे अच्छे से अपनी बीएससी कोर्स को कंप्लीट नहीं कर पाते जिसकी वजह से उनको आगे चलकर उनके कैरियर ऑप्शन को सेलेक्ट करने में बहुत ही कठिनाई होती है तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊंगा कि बीएससी कोर्स क्या होता है? इसके बारे में आप लोगों को पूरी जानकारी मिलेगी कि आप इसे कैसे कर सकते हो तो अगर आप लोग भी इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bsc Course Ki Puri Jankari


FullForm Of Bsc

बीएससी का फुल फॉर्म होता है बैचलर आफ साइंस Bachelor of Science यह एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है यह कोर्स 3 साल का होता है इसको करने के बाद एक छात्र स्नातक की डिग्री प्राप्त कर लेता है यानी कि छात्र ग्रेजुएशन कंप्लीट करके एक ग्रेजुएट छात्र बन जाता है यह बहुत ही जाना माना कोर्स है जिसको ज्यादातर छात्र 12वीं पास करने के बाद करते हैं।

Education Qualifications

अगर आप 12वीं पास है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन इस कोर्स को करने के लिए कुछ एजुकेशन क्वालीफिकेशन मांगी गई है जिसमें छात्र का 12 वीं पास होना चाहिए साथ ही छात्र साइंस स्ट्रीम से 12 वीं पास होना चाहिए यानी कि अगर आपके ट्वेल्थ में Math या फिर Bio सब्जेक्ट था तो आप बीएससी कर सकते हैं अन्यथा आप नहीं कर सकते यानी कि जो छात्र आर्ट्स साइड से ट्वेल्थ पास किया होंगे वे छात्र बीएससी कोर्स को नहीं कर सकते हैं केवल साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट ही बीएससी कोर्स को कर सकते हैं।


बीएससी कोर्स में एडमिशन कैसे लें

बीएससी कोर्स करने के लिए आपको किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होगा जिसके लिए कुछ प्रोसेस होते हैं अलग अलग कॉलेज / यूनिवर्सिटी के अलग अलग प्रोसेस होते हैं जिनको तीन प्रकार में बांटा गया है इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Entrance Exam Based Admission

बहुत से कॉलेज या यूनिवर्सिटी ऐसे होते हैं जहां पर आप लोगों को बीएससी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले उनके एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा , अगर आप इंट्रेंस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपका प्रवेश उस यूनिवर्सिटी कॉलेज में हो जाएगा।

Merit Based Admission

दोस्तों बहुत से कॉलेज या यूनिवर्सिटी ऐसे होते हैं जहां पर बीएससी में एडमिशन आपके ट्वेल्थ क्लास में आए परसेंटेज % के आधार पर होता है यानी कि आप लोग उनके फॉर्म को फिल कर देंगे और मेरिट बेस के आधार पर आपका प्रवेश लिया जाएगा अगर आपके परसेंटेज अच्छे रहेंगे आपका उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश हो जाएगा मेरिट बेस एडमिशन में प्रवेश लेने के लिए आपके परसेंटेज पहले के क्लास में अच्छे होने चाहिए।

Direct Admission

बहुत से कॉलेज यूनिवर्सिटी ऐसे होते हैं जहां पर आप लोगों के ना तो एंट्रेंस एग्जाम कराए जाते हैं और ना ही आप लोगों के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी की जाती है यानी कि आपका प्रवेश वहां पर डायरेक्ट कर दिया जाता है इस प्रकार से जितने भी कॉलेज एडमिशन कराते हैं वह डायरेक्ट एडमिशन वाले कॉलेज कहलाते हैं।


BSc Course Fee

अलग-अलग कॉलेज यूनिवर्सिटी में बीएससी कोर्स के अलग-अलग फीस लगती है अगर आपका कॉलेज यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट है तो आप लोगों की फीस लगभग ₹8000 से ₹10000 / Year लगेगी इसके साथ ही अगर आप लोगों का कॉलेज प्राइवेट है तो यह फीस आप लोगों की ₹20 से ₹30 हजार तक लग सकती है या फिर इससे अधिक भी लग सकती है या डिपेंड करता है आप लोगों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऊपर साथ ही डिपेंड करता है कि आप किस स्टेट से अपने बीएससी कोर्स को कंप्लीट कर रहे हो।
 इसके साथ ही अगर आप लोगों को स्कॉलरशिप मिल जाती है तो काफी कम खर्च में आप अपने बीएससी कोर्स को कंप्लीट कर सकती हो।


Career Options After BSc Course

एक छात्र के पास बीएससी कोर्स कंप्लीट करने के बाद भी कई सारे कैरियर ऑप्शन होते हैं छात्र अगर अपने आगे की पढ़ाई को कंटिन्यू करना चाहता है तो वह अपने आगे की पढ़ाई को भी पढ़ सकता है अन्यथा वह अगर जॉब करना चाहता है तो वह जॉब भी कर सकता है नीचे कुछ जानकारी दी गई है इसकी सहायता से आप जान पाएंगे कि Career Options After BSc Course कौन-कौन से हैं।

•Study :- अगर आप बीएससी करने के बाद अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू करना चाहते हैं तो आप एमएससी पीएचडी टीचिंग लाइन आदि में अपने आगे की पढ़ाई को कर सकते हैं।

•Job :- अगर आप बीएससी करने के बाद जॉब को करना चाहते हैं तो आप अपने किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब की तैयारी कर सकते हैं और बीएससी करने के बाद जॉब को आसानी से कर सकते हैं बीएसए कंप्लीट करने के बाद बहुत सारे ऐसे फॉर्म आते हैं जहां पर आप अप्लाई करके उस जॉब को कर सकते हैं।


Bsc Genral Vs Bsc Honours

बहुत से छात्र जब बीएससी करने की सोचते हैं तो वह बीएससी जनरल और बीएससी ऑनर्स के बीच अंतर नहीं समझ पाते इसकी वजह से वे बहुत ही कंफ्यूजन में रहते हैं नीचे आप लोगों को इन दोनों के अंतर को अच्छे से समझाया गया।

•Bsc General:-

बीएससी जनरल से अगर आप अपने बीएससी कोर्स को करते हो तो इसमें आप लोगों को 3 सब्जेक्ट 3 साल के लिए पढ़ना होता है। जिससे आपको अलग-अलग साल में अलग-अलग सब्जेक्ट का नॉलेज मिलता है।

•Bsc Honours:-

बीएससी ऑनर्स से अगर आप अपने बीएससी कोर्स को करते हो इसमें आप लोगों को 1 ही सब्जेक्ट को 3 साल तक पढ़ना होता है जिसमें आप Particular उसी सब्जेक्ट में अपने अच्छे पकड़ को बना लेते हो इससे आप लोगों को उस सब्जेक्ट में अच्छा नॉलेज मिल जाता है।

बीएससी ऑनर्स में 1 सब्जेक्ट 3 साल तक पढ़ा जाता है जबकि बीएससी जनरल में 3 सब्जेक्ट को 3 साल तक पढ़ना होता है।

My Opinion On Bsc General Vs Bsc Honours

मेरी राय है अगर आप बीएससी करना चाहते हो तो बीएससी ऑनर्स से करें ताकि आप लोगों को उस सब्जेक्ट में अच्छा नॉलेज हो जाए जिससे आपको आगे जॉब करने में कोई भी दिक्कत ना आए और आप लोग उस सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज प्राप्त कर पाए जो कि आपको आगे  फ्यूचर में आप लोगों की हेल्प करेगा।

इसे भी पढ़ें :- 

BA Course Kya Hai ? Kaise Kre ? Full Information In Hindi

•Conclusion :- 

उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में बताए गए बीएससी कोर्स की पूरी जानकारी आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गई होगी इससे संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं साथी अगर आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें ऐसे ही पसंदीदा पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad