Ads Area

BA Course Ki Puri Jankari || BA Course Kya Hai

 B.A Course Full Details In Hindi :- 

अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद b.a. करना चाहते हैं और बी ए कोर्स की पूरी जानकारी आपके पास नहीं है तो आज के इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को बी ए कोर्स की पूरी जानकारी दी जाएगी कैसे आप बी ए कोर्स कर सकते हो क्या क्वालिफिकेशन है b.a. करने के बाद किस प्रकार की आपको जॉब मिलेगी और कौन-कौन से कोर्स आप b.a. करने के बाद कर सकते हो फ्यूचर में b.a. का क्या स्कोप है इस तरीके से बहुत सारे सवालों के जवाब अगर आप आना चाहते हो तो आज के इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।

Ba course ki Puri Jankari


B.A Course Kya Hai :- 

b.a. का फुल फॉर्म होता है बैचलर आफ आर्ट्स ( Bachelor Of Art's ) अगर आप बी ए कोर्स कर लेते हो तो आप एक ग्रैजुएट स्टूडेंट कहलाओगे। अगर आप 12वीं पास है तो इस कोर्स को आप कर सकते हो।

Subject In BA Course

एक छात्र को बी ए कोर्स में बहुत सारे सब्जेक्ट उपलब्ध होते हैं छात्र अपने इंट्रेस्ट के अनुसार अपने सब्जेक्ट को चुन सकता है और उसमें ग्रेजुएशन कर सकता है सब्जेक्ट के कुछ मुख्य लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Anthropology
  2. Archaeology
  3. Education
  4. Economics
  5. English
  6. French
  7. Geography
  8. German
  9. Hindi
  10. History
  11. Library Science
  12. Literature
  13. Mathematics
  14. Philosophy
  15. Political Science
  16. Public Administration Psychology 
  17. Sanskrit  
  18. Sociology

BA करने के फायदे  Benefits of BA Course

ba करने से बहुत जायदा ही फ़ायदा होता है सबसे पहले तो आप एक गरुडूएट कहलाते है आपको काफी चीजों के बारे में नॉलेज हो जाता है जिससे आगे की पढाई करने में काफी आसानी होती है और आप एक सक्सेस्फुल इन्शान बन जाते हो क्यूंकि इसको करने के बाद कही न कही जॉब आपको मिल ही जाता है. और ba करने से सबसे जायदा बेनेफिट्स ये होती है की आप बहुत सारे कोर्स कर सकते हो जो आपका दिल करता है ba करने के बाद निचे लिस्ट दिया गया है की आप कौन कौन सा कोर्स कर सकते हो.

  • B.ED (Bachelor of education)
  • MA (Master of arts)
  • LLB (Bachelor of law)
  • MBA (Master of business Administration)
  • Diploma course
  • hotel management
  • fashion designer
  • BTC (Basic Training Certificate)
  • MED (Master of education)
  • MSc It (Master of arts in information technology)
  • सरकारी नौकरी की तैयारी

BA Main Admission Kaise Le :- 

b.a. में आप एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से और बिना एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं कई यूनिवर्सिटी होती है जो b.a. में प्रवेश के लिए छात्रों को एक एंट्रेंस टेस्ट दिलाती है अगर आप उस एंट्रेंस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपका प्रवेश उस यूनिवर्सिटी में हो जाता है।

कई यूनिवर्सिटी होती है जहां पर आप लोगों को प्रवेश लेने के लिए किसी भी प्रकार की एंट्रेंस टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होती है आप आसानी से उस यूनिवर्सिटी में b.a. में प्रवेश ले सकते हैं और अपने अंडरग्रैजुएट कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं।

BA की जरुरी जानकारी

  • BA पुरे 3 साल का कोर्स होता है
  • इसे आप प्राइवेट या रेगुलर कर सकते हो ये आप पे डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार से करना चाहते हैं।
  • Ba में आप इतिहास , राजनीती , भूगोल , अर्थसास्त्र इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ सकते है
  • इसकी फीस हर जगह अलग अलग होती है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से BA करते हो तो आपको हर साल लगभग 20000 से 25000 हजार रूपये पढ़ सकता है और अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हो तो आपको बहुत ही काम खर्चा पड़ता है जो आप आसानी से कर सकते हो.
  • प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा सरकारी कॉलेज में बहुत ही कम फीस में आप बीएड कोर्स को कर सकते हो।


Jobs After B.A Govt & Privet 

बी ए करने के बाद आप एक ग्रैजुएट कहलाते हैं इससे आप लोगों को बहुत ही आसानी से जॉब मिल जाती है प्राइवेट सेक्टर में भी आप जॉब कर सकते हैं साथ में ही b.a. करने के बाद आप लोगों के लिए सरकारी क्षेत्र में बहुत सारी नौकरियां आती है जिन की तैयारी करके आप एक सरकारी नौकरी ले सकते हैं b.a. करने के बाद ज्यादातर छात्र टीचिंग लाइन में जाना पसंद करते हैं और अपने कैरियर को टीचर के तौर पर देखते हैं तो आप बी ए करने के बाद टीचिंग लाइन में भी जाकर एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े 👇

Navy Ssr Aa Kya Hota hai ?

Best Polytechnic Course After Class 10th

Conclusion:-

उम्मीद करता हूं आप बीएस संबंधित सभी जानकारी को अच्छे से समझ लिया होंगे इससे संबंधित अगर आप लोगों का कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पहुंचे आपके प्रश्नों के उत्तर देने की पूरी कोशिश की जाएगी अगर आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए शेयर बटन से शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad