Ads Area

Navy SSR AA Kya Hota hai , All Information In Hindi

नेवी एसएसआर डबल ए क्या होता है, नेवी एसएसआर डबल ए की पूरी जानकारी हिंदी में | Navy SSR AA Kya Hota hai , All Information In Hindi 





 🔴 Introduction ( परिचय ) 


  दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी लोगों को नेवी के बारे में बताने वाला हूं और दोस्तों नेवी एसएसआर डबल ए ( Navy SSR AA ) की पूरी जानकारी आज आप लोगों को इस पोस्ट में मिलने वाली है, तो अगर आप लोग भी इसके बारे में सारी चीजों को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Navy SSR AA, Indian Navy kaise kre,



🔴 Navy Kya Hota Hai ( नेवी क्या होता है ) 


   सबसे पहले हम लोग जान लें नेवी भी क्या होता है दरअसल दोस्तों भारत में जितने भी सेना  हैं उनको अलग-अलग बांटा गया है। जिनके नाम है:- थलसेना , वायुसेना और जलसेना ।  इसमें से जो तीसरी सेना है जिसको हम लोग जल सेना के नाम से जानते हैं वही नेवी कहलाती है। इसको हम लोग इंडियन नेवी ( Indian Navy) यानी कि भारतीय जल सेना के नाम से जानते हैं।



🔴 पैशन, ख्वाहिश ( Indian Navy Is My Passion )


 भारत देश के सभी लोग चाहते हैं कि वह सेना कि अगर उन्हें मदद करने का मौका मिलेगा तो वह सेना की मदद जरूर करेंगे। इन्हीं में से बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स भी होते हैं जो नेवी में जाना चाहते हैं,  दोस्तों नेवी में जाना एक तरीके से पैशन भी होता है, और हर एक स्टूडेंट और भारतीय की ख्वाहिश भी होती है कि वह नेवी में जाए। तो आज की इस पोस्ट में हम लोग इसी से जुड़ी सभी जानकारी पाने वाले हैं।


वैसे नेवी में जाने के बहुत सारे तरीके हैं, बहुत सारे एग्जाम है जिनकी सहायता से आप लोग नेवी में जा सकते हैं, लेकिन आज हम लोग बात करने वाले हैं, नेवी एसएसआर एए ( Navy SSR AA ) के बारे में।


🔴 नेवी एसएसआर डबल ए की फुल फॉर्म ( Full Form Of SSR AA )




 एसएससी ( SSR ) :- सीनियर सेकेंडरी रीक्रूट ( Senior Secondary Recruit )

 डबल एए ( AA ) :- आर्टिफिशियल अपरेंटिस
 ( Artificer Apprentices )

🔴 नेवी एसएसआर डबल ए क्या होता है। ( Navy SSR AA Kya Hota Hai ) 


  दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट डिफेंस की तैयारी करते हैं, उनको इसके बारे में पता होता है। अगर आप लोग भी नेवी में जाना चाहते हैं तो उसका एक तरीका है कि आप लोग नेवी एसएसआर या एए के थ्रू भी नेवी में जा सकते हैं।

🔴  नेवी एसएसआर डबल ए में कैसे जा सकते हैं। ( How To Join Indian Navy ) 


दोस्तों नेवी एसएसआर एक पूरा प्रोसेस है इसके बारे में हम लोग स्टेप बाय स्टेप समझने वाले हैं इसका पूरा एक्जाम प्रोसेस क्या होता है।

🔴 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना ( Online application form bharna ) 


  इंडियन नेवी  हर छह महीने पर नेवी एसएसआर डबल एए के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज करती है यानी कि अगर आप लोग नेवी एसएसआर डबल एए के फार्म को भरना चाहते हो तो आप लोग साल में ऐसे दो बार अप्लाई कर सकते हो। इस फॉर्म को आप लोग इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट ज्वाइन इंडियन नेवी डॉट कॉम (join IndianNavy.Com ) से भर सकते हो।

  🔴  योग्यता ( Requirement ) 


Indian Navy एसएसआर डबल एए का फॉर्म भरने के लिए भारत के किसी भी स्टेट बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए अगर आप लोग भी 12वीं पास है तो इंडियन नेवी एसएसआर डबल एए के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।


🔴 आयु योग्यता ( Age Criteria ) 


    दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट्स इस  वजह से ही ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को नहीं भर पाते हैं।
  दोस्तों इसका जो ऐज रिक्वायरमेंट है उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है। अगर समय पर आप लोगों के पास इस फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होगी, तो बाद में आप लोग इस फॉर्म को नहीं भर पाओगे क्योंकि जो इसकी एज क्राइटेरिया है वह बहुत ही कम होती है अगर मैं आप लोगों को बताऊं तो । इसकी अगर आप लोगों की आयु  16 1/2 साल से  19 1/2 साल के बीच में तो आप लोग इस फॉर्म को भर सकते हो। अगर इससे कम या ज्यादा है तो इस फॉर्म को आप नहीं भर सकते।

🔴 इंडियन नेवी एडमिट कार्ड ( Indian Navy Admi Card )


 दोस्तों जब आप लोग ऑनलाइन फॉर्म को भर लेते हो उसके बाद एग्जाम के 1सप्ताह के पहले आप लोगों का एडमिट कार्ड आता है इसमें आप लोगों के रोल नंबर और एग्जाम सेंटर बताए जाते हैं।


 🔴 इंडियन नेवी रिटेन एग्जाम ( Indian Navy Written exam )


इंडियन नेवी एसएसआर एए का सबसे पहला एग्जाम होता है रिटन एग्जाम का इसमें आप लोगो के सिलेबस के अनुसार जो सब्जेक्ट होते हैं उसका एग्जाम आप लोग देते हो दोस्तों यह एग्जाम ऑनलाइन होता है यानी कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT ) होता है। हम लोग इस एग्जाम के बारे में बात करें तो यह टोटल 60 मिनट और 100 क्वेश्चन का होता है।


 🔴 इंडिया नेवी एसएसआर एए  एग्जाम रिजल्ट ( Indian Navy SSR AA Written Exam Result ) 


  दोस्तों रिटन एग्जाम होने के 1 महीने के अंदर अंदर आप लोगों का रिजल्ट आ जाता है उसके साथ में दोस्तों जो भी कैंडिडेट  क्वालीफाई होते हैं उनके सेकंड फेस यानी की मेडिकल टेस्ट का भी एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाता है।



  🔴 रिटन एग्जाम का रिजल्ट कैसे बनता है। ( Result Method in Indian Navy )


   दोस्तों जो फेस फर्स्ट यानी कि रिटन एग्जाम का रिजल्ट आता है उसमें मेरिट होती है यानी कि हर स्टेट की अलग मेरिट होती है,  पासिंग मार्क्स अलग होता है और क्वालीफाइंग मार्क्स अलग होता है


🔴 पासिंग मार्क्स क्या होता है ( Passing mark In Indian Navy )


   दोस्तों नेवी एसएसआर एए  में हर सब्जेक्ट वाइज दो नंबर या फिर चार नंबर अगर आप लोग लेकर आए हैं तो आप लोग उस सब्जेक्ट में पास है यह हर स्टेट के लिए सेम होता है।
यानी पासिंग मार्क्स हर स्टेट के लिए एक ही होती है ।

🔴 क्वालिफाइ मार्क्स (  Qualifying marks In Indian Navy 

 
   दोस्तों क्वालीफाइंग मार्क्स वह होता है जिसकी सहायता से आप लोग नेक्स्ट फेस यानी की मेडिकल के लिए एलिजिबल होते हैं, हर स्टेट के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स अलग-अलग होते हैं अगर आप लोग क्वालीफाइंग मार्क्स से ज्यादा या फिर उतना नंबर लेकर आए हैं रिटेन एग्जाम में। तो आप लोग नेक्स्ट फेस यानी कि मेडिकल टेस्ट के लिए एलिजिबल है दोस्तों क्वालीफाइंग मार्क्स हर स्टेट के लिए अलग-अलग होता है।



🔴  मेडिकल टेस्ट इन इंडियन नेवी ( Medical Test In Indian Navy ) 



   नेवी एसएसआर डबल ए का मेडिकल इतना हार्ड नहीं होता है इसके लिए आप लोगों को सिंपल 1 महीने की ट्रेनिंग अगर आप लोगों की है तो आप लोग मेडिकल क्वालीफाई कर लोगे । बजाय आपके शरीर में कोई भी दिक्कत ना हो क्योंकि दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट इसी वजह से डिश क्वालीफाई हो जाते हैं क्योंकि उन्हें कोई बीमारी होती है या फिर वह फिजिकली अच्छे नहीं होते हैं, यानी कि नेवी में जाने की जो क्राइटेरिया है वह कंप्लीट नहीं करते हैं। वैसे दोस्तों देखा जाए तो मेडिकल के लिए अगर आप लोग फिजिकली फिट है तो आप लोगों को सोलह सौ मीटर ( 1600 मीटर ) की दौड़ मिनिमम 7 मिनट ( 7 मिनट ) में कंप्लीट करनी होती है साथ में ही 20 दंड बैठक और 20 उठक बैठक जैसे कुछ सिंपल टेस्ट देने होते हैं अगर आप लोग इन सभी चीजों को अच्छे से कर लेते हो तो आप मेडिकल टेस्ट में भी क्वालीफाई हो जाओगे।

 दोस्तों मेडिकल टेस्ट में देने होने के बाद उसी दिन आप लोगों को ग्रीन कार्ड, रेड कार्ड, येलो कार्ड जैसे कार्ड दिए जाते हैं।
 ग्रीन कार्ड देते हैं जिनको क्वालीफाई यानी कि वह हंड्रेड परसेंट मेडिकल में क्वालीफाई हो गए हैं।
 हेलो कार्ड देते हैं जिनके कुछ माइनर मेडिकल प्रॉब्लम है वे एक बार डॉक्टर से कांटेक्ट करके दोबारा से मेडिकल दे सकते हैं, और रेड कार्ड के स्टूडेंट होते हैं जिन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है।







🔴 फाइनल मेरिट लिस्ट इन इंडियन नेवी ( Final merit list in Indian Navy )  


  दोस्तों नेवी एसएसआर डबल ए में मेरिट यानी की फाइनल मेरिट  बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है दोस्तों यह ऐसा मेरिट होता है जो पूरे ऑल ओवर इंडिया पर बनाया जाता है यानी कि इसमें एक ऐसा नंबर रखा जाता है कि उस नंबर तक या फिर उस नंबर से ज्यादा अगर कोई स्टूडेंट रिटन एग्जाम में लेकर आया होगा तो उसी का वह फाइनल मेरिट बनेगा बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो रिटन एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं, मेडिकल एग्जाम अच्छे से क्वालीफाई कर लेते हैं लेकिन फाइनल मेरिट में वह छूट जाते हैं, क्योंकि फाइनल मेरिट में जिन स्टूडेंट्स का नाम आता है वह हंड्रेड परसेंट सेलेक्ट हो जाते हैं नेवी में।




 🔴  ट्रेनिंग इन इंडियन नेवी ( Training in Indian Navy ) 


  फाइनल मेरिट के सिलेक्शन के बाद ट्रेनिंग के लिए लेटर आते हैं इसमें स्टूडेंट को यानी की कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है उसके लिए ट्रेनिंग लगभग 2 साल तक चलती है जिसमें एक कैंडिडेट को हर तरीके की चीजों को सिखाया जाता है जो कि उसके नेवी के लिए इंपॉर्टेंट होती है इस ट्रेनिंग के दौरान दोस्तों उन्हें सैलरी भी दी जाती है यह सैलरी करीब 12000 से 16000 तक होती है।


 🔴 सैलरी इन इंडियन नेवी ( Sailary in Indian Navy )


   ट्रेनिंग के दौरान एक नेवी कैंडिडेट  को सैलरी 12000 से लेकर 16000 तक मिलती है लेकिन जैसे ही वह अपनी ट्रेनिंग कंप्लीट कर लेता है और वह अपने जॉब में लग जाता है तो उसकी सैलरी करीब 32000 तक हो जाती है और सबसे अच्छी बात यह है दोस्तों की इसमें प्रमोशन भी होते रहते हैं इसकी सहायता से उसकी रैंकिंग और सैलरी दोनों बढ़ती है।


 🔴 जॉब ईयर ( Job Year In Indian Navy ) 


  नेवी एसएसआर की जॉब करीब 15 साल तक होती है यानी कि अगर एक बार स्टूडेंट्स नेवी में जॉब करने लगता है तो वह 15 साल तक इसमें जॉब करेगा इसके बाद वह रिटायरमेंट  ले सकता है ,अगर वह और भी सालों तक उस में नौकरी करना चाहता है कि उसके ऊपर डिपेंड करता है। अगर वह और सेवा देना चाहता है नेवी को  तो और साल तक जॉब कर सकता है।



 🔴 Retirement के बाद नौकरी ( Job After Navy Retirement ) 


  अगर एक नेवी कैंडिडेट नेवी से रिटायर होता है और वह सेंट्रल गवर्नमेंट या फिर स्टेट गवर्नमेंट में कोई और जॉब करना चाहता है तो वह कर सकता है इसके लिए उसे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कंप्लीट करनी पड़ेगी साथ में दोस्तों अगर वह जॉब करना चाहता है तो उसके लिए कुछ स्पेशल रिजर्वेशन भी होता है इसकी सहायता से वह आसानी से जॉब पा सकता है।




   दोस्तों नेवी एसएसआर डबल ए से जुड़ी सभी जानकारी  मैंने आप लोगों को बताने की पूरी कोशिश करी है अगर मुझसे कोई बातें छूट गई हो या फिर आप लोग इस से रिलेटेड कुछ और जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा 



आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर कमेंट करके बताइएगा और अपने सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करिएगा पोस्ट पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद।

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad