Ads Area

10Th Ke Baad Kya Kre

10वीं के बाद क्या करें, 10 के बाद नौकरी कैसे मिलेगी , 10 वी के बाद आगे  क्या पढ़े, सभी जानकारी हिंदी में।

10वीं के बाद क्या करें, 10 के बाद नौकरी कैसे मिलेगी , 10 वी के बाद आगे  क्या पढ़े, सभी जानकारी हिंदी में।


🔴 परिचय :- 

 दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले हैं कि आप लोग दसवीं के बाद क्या कर सकते हैं लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म में आप लोग दसवीं के बाद क्या कर सकते हो कौन सी पढ़ाई आप लोग लोग लॉन्ग टर्म के लिए पढ़ सकते हो कौन सी पढ़ाई आप लोग शॉर्ट टर्म के लिए पढ़ सकते हो जिससे आप लोगों को बहुत ही जल्द कम समय में नौकरी मिल जाए तो आज हम लोग दोस्तों इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं आप लोगों से निवेदन है आप लोग इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।


🔴 10वीं के बाद क्या करें :-

   दोस्तों जब एक छात्र दसवीं की परीक्षा को पास कर लेता है तो तो यह सोचता है कि अब वह आगे कौन सी क्लास में एडमिशन ले, किस कोर्स में एडमिशन ले ताकि  उसे अच्छी नौकरी मिले, अच्छा जॉब और  सक्सेस मिले। दोस्तों हम लोग आज इसी टॉपिक को विस्तार से  समझने वाले हैं तो चलिए इस टॉपिक को स्टार्ट करते हैं।




 🔴 पढाई में मन लगना :-

  जब कोई स्टूडेंट दसवीं में पढ़ता है तो उसे दोस्तों इस चीज का तो पता होता है कि उसका पढ़ाई में मन लग रहा है या नहीं लग रहा है अगर दोस्तों पढ़ाई में मन लग रहा है या नहीं लग रहा है इस चीज को आप जान लेते हैं समझ लेते हैं तब दोस्तों आप लोग आगे की पढ़ाई को आसानी से चुन सकते हैं क्योंकि दोस्तों यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप लोग आगे कितने सालों तक अभी पढ़ सकते हो लेकिन दोस्तों वैसे तो सिचुएशन जो हर समय चेंज होती रहती है लेकिन यह जो इंटरेस्ट है अगर यह आप लोगों का लॉन्ग टर्म तक कायम रहेगा तो आप लोग अपनी पढ़ाई को लॉन्ग टर्म तक रख सकेंगे अगर इंटरेस्ट आप लोगों का लॉन्ग टर्म नहीं रहेगा तो आप ज्यादा समय तक पढ़ाई नहीं कर पाएंगे दोस्तों आप लोगों को समझना पड़ेगा कि आप लोगों का इंटरेस्ट पढ़ाई में लग रहा है या नहीं लग रहा है।



🔴 लंबे  समय तक पढ़ने की इच्छा।

दोस्तों वैसे तो सभी स्टूडेंट 10वीं में पढ़ते हैं लेकिन कुछ स्टूडेंट का सपना रहता है कि वह लंबे समय तक पढ़ाई करें लॉन्ग टाइम तक अपनी पढ़ाई को जारी रखें ऐसे में दोस्तों बहुत सारे बच्चों का सोच रहता है कि वह बड़ी पढ़ाई पढ़े जैसे बीएससी(BSc) करें, एमबीए(MBA) करें, पीएचडी(Phd) करें, आईआईटी(IIT) में एडमिशन ले, बीटेक ( BTech) करें, और भी बहुत सारे कोर्स जो एक स्टूडेंट चाहते हैं उसको  पढ़ना। तो दोस्तों अगर आप लोग इन स्टूडेंट में से हैं जो ऐसे किसी कोर्स को पढ़ना चाहते हैं जिसमें उन्हें लगता है कि इसमें टाइम देना पड़ेगा 3 साल, 4 साल, 5 साल, 6 साल, आपको लगता है कि आप लोग टाइम दे सकते हो तब दोस्तों आप लोगों को दसवीं के बाद क्या करना चाहिए मैं आप लोगों को बताने वाला हूं। 👇👇


🔴 11वीं और 12वीं करें :-

   दोस्तों ऊपर के टॉपिक में जो मैंने बताया है,(लॉन्ग टर्म वाली पढ़ाई) अगर आप लोग इस तरीके की पढ़ाई करना चाहते हैं तब दोस्तों आप लोगों को दसवीं के बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करनी चाहिए इससे दोस्तों आप लोग जो पढ़ाई करना चाहते हैं, जो long-term की पढ़ाई करना चाहते हो उसको लेकर आप और भी पॉजिटिव हो जाएंगे तो आप लोगों को दसवीं के बाद 11वीं और 12वीं करना चाहिए।


🔴  11वीं और 12वीं करने के फायदे :-

 दोस्तों कुछ स्टूडेंट 11वीं और 12वीं नहीं करते हैं तो उनका कहीं ना कहीं फाइनेंसियल प्रॉब्लम होता है उनके पास टाइम नहीं होता है जिसकी वजह से वह लोग आगे की पढ़ाई को ज्यादा long-term नहीं रखना चाहते हैं लेकिन दोस्तों जिनके पास टाइम है जिनके पास पैसे हैं वह अपनी पढ़ाई को जब लोंग टाइम तक रखना चाहते हैं तो उन्हें 11वीं और 12वीं जरूर करना चाहिए 11वीं और 12वीं के करने के कुछ फायदे नीचे बताए गए हैं।

⏩   11वीं 12वीं करने से दोस्तों आप लोगों को एजुकेशन के एक और स्टेप की पूरी जानकारी होती है।

 ⏩     Basic नॉलेज की आप लोगों को पूरी जानकारी हो जाती है जो एक 11वीं और 12वीं से ही रिलेटेड रहते हैं।


 ⏩   बहुत सारे परीक्षाओं में 11वीं और 12वीं के सिलेबस मैच करते हैं इससे दोस्तों आप लोगों पर 11वीं और 12वीं कर लेंगे तो कहीं ना कहीं दोस्तों उस सिलेबस के कुछ टॉपिक आप लोगों के पहले से ही क्लियर रहते हैं इससे आप लोगों को वह सब्जेक्ट पढ़ने में और भी आसानी हो जाती है।


 ⏩   अगर आप लोग आगे चलकर इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हो तो उसमें भी दोस्तों आप लोगों को 11वीं और 12वीं के सिलेबस से क्वेश्चन बनते हुए दिखाई देते हैं इस तरीके से आप लोग और बड़े लेवल का कोई एग्जाम देते हैं तो उसमें आप लोगों को यह हेल्प करता है ।


🔴  11वीं 12वीं ने करें तब 10वीं के बाद क्या करें :-

   दोस्तों जिनको यह लगता है कि हमें 11वीं 12वीं करने में अपना टाइम वेस्ट करेंगे और उन्हें कम समय में ही अच्छी नौकरी चाहिए तब वह 10वीं के बाद क्या करें। 👇👇



   दोस्तों जो कम समय में पढ़ाई करके नौकरी को पाना चाहते हैं उनके लिए दोस्तों दसवीं के बाद करने के लिए बहुत सारे ऐसे कोर्स है जो 2 साल, 3 साल के होते हैं जिनको करने के बाद दोस्तों उन्हें प्राइवेट जॉब आसानी से मिल जाता है और थोड़ी सी तैयारी करने के बाद वह लोग गवर्नमेंट जॉब भी पा सकते हैं उदाहरण में आप लोग पॉलिटेक्निक कर सकते हैं ,आईटीआई कर सकते हैं, इंटरशिप कर सकते हैं, आदि। दोस्तों यह सारी चीजें हैं आप लोग  दसवीं के बाद कर सकते है इसमें आप लोगों का मैक्सिमम 2 से 3 साल लगेगा उसके बाद दोस्तों आप लोगों को एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी।


🔴 आईटीआई और पॉलिटेक्निक कैसे करें शार्ट में :-


दोस्तों अगर आप लोग जल्दी नौकरी पाना चाहते हो तो आप लोग आईटीआई और पॉलिटेक्निक कर सकते हो जिसके लिए आप लोगों को मिनिमम 2 से 3 साल ही लगते हैं इसके लिए दोस्तों आप लोगों का ऑनलाइन फॉर्म आते हैं इसका उसको ऑफिशियल वेबसाइट से भरना होगा उसके बाद दोस्तों इस के इंट्रेंस एग्जाम होते हैं फिर आप लोग इस में एडमिशन ले कर दो से 3 साल तक का कोर्स होता है किसी भी ब्रांच से आप लोग वह कोर्स कर सकते हो उसके बाद दोस्तों आप लोग कॉलेज केंपस या फिर किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर सकते हो बाद में दोस्तों अगर आप लोगों गवर्नमेंट नौकरी चाहिए तो आप लोग भी तैयारी करके एसएससी, रेलवे, जैसे नौकरियों में भी बहुत सारी भर्ती निकलती है जिसमें आप लोग आईटीआई पॉलिटेक्निक करने के बाद नौकरी पा सकते हैं ।

🔴 डिफेंस एग्जाम में  स्कोप :- 10 वी पास & 12 वी पास :-

डिफेंस एग्जाम की तैयारी दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो डिफेंस में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन वह ज्यादा पढ़ाई पढ़ कर डिफेंस में नहीं जाना चाहते हैं तो उनके लिए दोस्तों दसवीं पास पर भी वैकेंसी आती है और 12वीं पास पर भी वैकेंसी आती है नीचे दोस्त आप लोगों को बताया गया है कि आप लोग दसवीं पास और 12वीं पास से कौन-कौन सी वैकेंसी फॉर्म अप्लाई कर सकते हो।

दसवीं पास पर नेवी एमआर ( Navy MR) , 12वीं पास पर नेवी एसएसआर ( Navy SSR)  ,  डबल ए (Navy AA)
का फॉर्म भर सकत है ।


  ⏩ दोस्तों अगर आप लोग दसवीं पास है और नेवी में जानना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए बहुत अच्छी वैकेंसी आती है इसको हम लोग नेवी एमआर नाम से जानते हैं यहां पर दोस्तों आप लोगों का ऑनलाइन एग्जाम होता है जिसको आप लोग क्लियर करने के बाद डिफेंस में भी में  जा सकते हैं।


⏩ अगर आप लोगों ने 12वीं पास कर ली है तब आप लोग नेवी में एसएसआर डबल ए के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें भी दोस्तों आप लोग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे उसके बाद आप लोगों का ऑनलाइन एग्जाम होगा जिसको क्वालीफाई करने के बाद कुछ मेडिकल और फिजिकल टेस्ट करने के बाद टेस्ट पास करने के बाद आप लोग नेवी जा सकते हैं।


दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसी लगी हम कमेंट करके जरूर बताएं , आप लोग 10 वी के बाद क्या करना चाहते हैं या फिर आप लोग क्या कर रहे है कमेंट जरूर करे ।आप लोग किस टॉपिक पर और जानना चाहते है ।पोस्ट पढ़ने के लिए ध्यनवाद 🙏

   

    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad