Ads Area

12th Ke baad Kya Kre

[ 12 वी के बाद क्या करे, PCM/PCB/Arts/Commerce से 12 वी करने के बाद क्या करे, 12 के बाद डिप्लोमा कोर्स कौन से होते है। ]



[ 12 वी के बाद क्या करे, PCM/PCB/Arts/Commerce से 12 वी करने के बाद क्या करे, 12 के बाद डिप्लोमा कोर्स कौन से होते है। ]


🔴 परिचय (Introduction) :-


दोस्तों आज के इस पोस्ट में, मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप लोगों ने 12वीं कर ली है, तो उसके आगे आप लोग कौन-कौन सी पढ़ाई पढ़ सकते हो, कौन कौन से कोर्स है जो आप लोग 12वीं करने के बाद कर सकते हो, यानी कि दोस्तों 12वीं करने के बाद सभी कोर्सेज के, सभी डिपार्टमेंट के बारे में आज के इस पोस्ट में आप सभी लोगों को पता चलेगा, तो अगर आप लोग भी यह सारी चीजें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।



दसवीं कक्षा तक तो सभी स्टूडेंट एक ही विषय पढ़ते हैं लेकिन जब वह एक 11वीं में और 12वीं में जाते हैं तो उन्हें अपने कुछ मुख्य विषयों का चयन करना पड़ता है जिसमें से कुछ स्टूडेंट्स कॉमर्स लेते हैं, कुछ स्टूडेंट्स साइंस लेते हैं, कुछ स्टूडेंट्स आर्ट्स लेते हैं, और कुछ स्टूडेंट्स मैथ्स लेकर अपनी पढ़ाई को आगे करते हैं तो आज के इस इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं कुछ ऐसे कोर्सेज जो आप लोग 12वीं के बाद कर सकते हो ।

" साथ में ही दोस्तों मैं आप लोगों को पोस्ट के अंत में कुछ ऐसे डिप्लोमा कोर्स के नाम भी बताऊंगा जो आप लोग 12वीं करने के बाद कर सकते हैं।"



12वीं साइंस के बाद क्या करें

🔴  पीसीएम (PCM)  से 12वीं करने के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं :-

 दोस्तों मैंने नीचे आप लोगों को कुछ ऐसे कोर्स के नाम बताए हैं जो अगर आप लोगों ने 11वीं और 12वीं पीसीएम से करी है यानी कि आप लोगों के पास फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट था तो आप लोग नीचे दिए गए इन कोर्सेज में से किसी भी कोर्स को किसी भी कोर्स में अपने आगे की पढ़ाई को कर सकते हैं।



⏩ इंजीनियरिंग ( बी टेक , बी आर्च ) 
⏩ बीसीए 
⏩ बी कॉम 
⏩ डिफरेंस ( आर्मी, नेवी, एयर फोर्स ) 
⏩ बीएससी डिग्री 
⏩ बीए 
⏩ एलएलबी 
⏩ मेडिकल 
⏩ मीडिया जर्नलिज्म 
⏩ एजुकेशन / टीचिंग 
⏩ फिल्म / टेलीविजन 
⏩ होटल मैनेजमेंट 
⏩ सीए प्रोग्राम 
⏩ सीएस प्रोग्राम 
⏩ आई सी डब्ल्यू ए प्रोग्राम


🔴  पीसीबी (PCB) से 12वीं करने के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं :-

  बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो दसवीं के बाद पीसीबी सब्जेक्ट लेते हैं यानी कि वह फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो सब्जेक्ट से अपने आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो अगर आप लोग भी ऐसे स्टूडेंट हैं जो अपनी 12वीं फिजिक्स केमिस्ट्री  बायो लॉजी से किए हैं तो आपके लिए कुछ ऐसे कोर्सेज के नाम हमने नीचे बताए हैं जो आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं ।

⏩ एमबीबीएस 
⏩ बीएएमएस ( आयुर्वेदिक ) 
⏩ बीएचएमएस ( होम्योपैथी ) 
⏩ बी यू एम एस ( यूनानी ) 
⏩ बीडीएस 
⏩ बैचलर आफ न्यूरोपैथी एंड योगिक साइंस (बीएनवाईएस ) 
⏩ इंटीग्रेटेड एमएससी 
⏩ बीएससी नर्सिंग 
⏩ बीएससी डेयरी टेक्नोलॉजी 
⏩ बैचलर ऑफ फार्मेसी 
⏩ बायोटेक्नोलॉजी 
⏩ बीएससी होम साइंस।


 🔴 कॉमर्स से 12वीं करने के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं :-


 दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो 12वीं कॉमर्स से करते हैं तो अब मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि अगर आप लोगों ने भी कॉमर्स से 12वीं करी है तो आप लोग आगे कौन-कौन सी पढ़ाई पढ़ सकते हैं कौन-कौन से कोर्स आप लोग 12वीं करने के बाद कर सकते हैं उनके नाम मैं नीचे बताया हूं


⏩  बी कॉम (  बैचलर ऑफ  कॉमर्स ) 
⏩ बीबीए ( बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ) 
⏩ बीएचएम ( बैचलर इन होटल मैनेजमेंट ) 
⏩ बीसीए ( बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ) 
⏩ सीए ( चार्टर्ड अकाउंटेंसी ) 
⏩ आइसीएसाई ( इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया )


 🔴 आर्ट्स से 12वीं करने  के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है :-


  दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो अपनी 12वीं की पढ़ाई आर्ट्स के सब्जेक्ट लेकर करते हैं तो मैं अब उन लोगों के लिए बताने वाला हूं कि अगर आप लोगों ने नहीं 12वीं की पढ़ाई आर्ट्स के सब्जेक्ट से करी है तो आप लोग आगे कौन-कौन सी पढ़ाई कर सकते हो कौन-कौन से कोर्स में एडमिशन ले सकते हो

⏩ बीए बैचलर ऑफ आर्ट्स 
⏩ बीएफ ए बैचलर ऑफ फाइन 
⏩ आर्ट्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 
⏩ होटल मैनेजमेंट 
⏩ बीबीए बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इवेंट मैनेजमेंट 
⏩ इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स 
⏩ ग्राफिक डिजाइन 
⏩ टीचर ट्रेनिंग कोर्स



🔴 12वीं करने के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं :-


 दोस्तों डिप्लोमा के कोर्स भी ऐसे बहुत सारे हैं जिनको आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं इनको करने के लिए आप लोगों को किसी पर्टिकुलर स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती है अगर आप लोग 12वीं पास हैं किसी भी इस टीम से तो आप लोग इन कोर्सेज को कर सकते हो यानी कि यह सभी कोर्स कॉमन होते हैं चाहे वह साइंस के स्टूडेंट हो चाहे वह मैथ के स्टूडेंट हूं चाहे वह कॉमर्स के हूं या फिर चाहे वह आर्ट्स के हो तो यहां पर मैंने कुछ डिप्लोमा कोर्सेज के नाम नीचे बताए तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से वह कोर्सेज है


⏩ डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म 
⏩ एयर होस्टेज स्टीवर्ड डिप्लोमा कोर्स 
⏩ डिप्लोमा इन फोटोग्राफी 
⏩ डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया 
⏩ डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट 
⏩ डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट 
⏩ डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट 
⏩ डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 
⏩ डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन



दोस्तों ऊपर की पोस्ट में मैंने आप लोगों को पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है कि आप लोग 12वीं के बाद क्या कर सकते हो, कौन से कोर्स में आप लोग अपने 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद एडमिशन ले सकते हो। अगर दोस्तों आप सभी लोगों को यह पोस्ट अच्छा लगा, अगर आप लोग इन कोर्सेज में से किसी भी कोर्स को पढ़ रहे हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताना। आप लोग किस कोर्स में आगे की पढ़ाई करना चाहते हो वह भी हमें जरूर बताइएगा। अगर आप लोग इन कोर्सेज में से किसी भी एक कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा, हम आप लोगों के लिए उस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जरूर लेकर आएंगे दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया  के साथ जरूर शेयर करिए । पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद।
🙏🙏🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad