Ads Area

Bteup Final Marksheet 2021 , कैसे मिलेगा आपको मार्कशीट।

How To Get Bteup Final Marksheet 2021

 दोस्तों अगर आप लोगों ने भी अपने पॉलिटेक्निक कोर्स को पूरा कर लिया है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी मिलेगी कि Bteup का फाइनल मार्कशीट कैसा होता है ?  और यह आप लोगों को अगर अभी तक अपने कॉलेज से नहीं मिला है तो कब तक मिलेगा और कैसे मिलेगा इन सब की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है तो इसे आप पूरा जरूर पढ़ें।

परिषद के द्वारा जारी किया गया मार्कशीट 

 आप सभी लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि परिषद के द्वारा आप की मार्कशीट को आपके कॉलेज तक पहुंचा दिया गया है यानी कि परिषद के द्वारा मार्कशीट को जारी कर दिया गया है ऐसे में अब केवल और केवल आपको अपने कॉलेज से मार्कशीट लेने की आवश्यकता है परिषद ने पॉलिटेक्निक के 2021 में पास आउट सभी छात्रों के मार्कशीट को जारी कर दिया है।

कैसे मिलेगा आपको मार्कशीट 

Bteup परिषद के द्वारा मार्कशीट को जारी कर दिया गया है ऐसे में आपको अगर अपनी मार्कशीट को लेना है तो अपने कॉलेज से संपर्क करना होगा और अपने पहचान पत्र को दिखाकर, तथा एक आवेदन फॉर्म भरकर आप अपने मार्कशीट को अपने कॉलेज से ही ले सकते हैं।

आप ऊपर बताए गए नोटिस को पढ़कर भी यह जान सकते हैं कि किस प्रकार से आप अपने फाइनल मार्कशीट को अपने कॉलेज से ले सकते हैं।

कैसा होता है फाइनल मार्कशीट 

दोस्तों जिस प्रकार से आप लोगों ने अपने फाइनल ईयर के ऑनलाइन रिजल्ट को डाउनलोड किया था उसी प्रकार से ही आप का फाइनल ईयर का मार्कशीट बनता है यानी कि आपको वहां पर आपके पूरे थर्ड ईयर के नंबर शो होंगे , इसके साथ-साथ आपके सेकंड ईयर के 70% और फर्स्ट ईयर के 30% नंबर शो होते हैं।

Carry over Ist and IInd semester :- 30%

Carry Over IIIrd and IVth semester :- 70% 

Conclusion:-

साथियों अगर आपको अपने Bteup Final Marksheet 2021 मिल गई है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपने संस्थान से अपने मार्कशीट को ले सके, पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad