Ads Area

Theory Of Machine :- Simple Mechanism ( Imp Topic , Imp Question , Previous Year Question Pdf )

Up Polytechnic Theory Of Machine Pdf

 मशीनों के सिद्धांत ( Theory Of Machine ) के प्रथम चैप्टर सरल यंत्र विन्यास ( Simple Mechanism ) के महत्वपूर्ण टॉपिक और इस चैप्टर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न।


मशीन ( Machine )  :-

 एक मशीन किसी कार्य को भलीभांति संपादित करने के लिए बनाए गए यंत्र विन्यासो का समूह है एक मशीन में विभिन्न प्रकार के बलों एवं ऊर्जाओं का आदान-प्रदान होता है इन बलों एवं ऊर्जाओं के आरोपित होने से मशीनों में विभिन्न प्रकार की गतियां उत्पन्न होती हैं और अंत में उनसे कार्य संपादित होते हैं इस प्रकार मशीन कई पिंडों का एक सम्मिलित रूप होती है जो अन्य प्रकार की ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने या किसी कार्य को करने में उपयोगी होती है। उल्लेखनीय है कि सभी मशीनों में निम्नलिखित दो बातें समान होती हैं :-

 (i) अंगों पर बलों का आरोपित होना या अंगों के बीच बलों का पारेषित होना।

(ii)  उपरोक्त बलों के आरोपों से अंगों के बीच सापेक्ष गतियों का उत्पन्न होना।


मशीनों के सिद्धांत ( Theory Of Machine ) :- 

मशीनों के सिद्धांत विज्ञान की वह शाखा है जिसमें मशीनों के विभिन्न रंगों की बीच की सापेक्ष गति हों तथा उन पर लगने वाले विभिन्न फलों का अध्ययन किया जाता है।

Theory of machine is that branch of science which deals with the study of relative motion between the various parts of a machine and forces which act on them.


Type Of Theory Of Machine

मशीनों के सिद्धांत को अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से दो भागों में बांटा जाता है 

(i) शुद्ध गतिकी ( Kinematics ) 

(ii) गतिकी ( Dynamics )


यंत्र विन्यास ( Mechanism ) :- 

 दृढ़ या प्रतिरोधी पिंडों का वह संयोजन जिसमें पिंडों की आकृति एवं संयोजन इस प्रकार हो कि वह एक दूसरे के सापेक्ष एक निश्चित गति प्रदान करें , यन्त्रावली या यंत्र विन्यास कहलाता है,

 दृढ़ पिन्ड उन पिंडों को कहते हैं जिनकेेे ऊपर बल आरोपित करने पर उनके रूप में कोई परिवर्तन नहीं होता है जबकि प्रतिरोधी पिन्ड उन पिंडो को कहते हैं जिनके ऊपर बल आरोपित करने पर उनके रूप में परिवर्तन हो जाए किंतु यह परिवर्तन नगण्य हो ,

 जैसे :- पट्टा , स्प्रिंग तथा कार्यकारी तरल प्रतिरोधी पिंडों की श्रेणी में आते हैं।


कड़ी ( Link ) :- 

 कोई कड़ी किसी यंत्र विन्यास का एक अवयव या अवयवों का ऐसा समूह होती है जो अन्य अवयवों पर वांछित बल आरोपित करें तथा इस प्रकार सापेक्ष गतियां उत्पन्न करें।

उदाहरण के लिए स्लाइडर क्रैंक यंत्र विन्यास में निम्नलिखित 4 कड़ियां होती है,

(i) प्रेम ( Frame )

(ii) क्रैंक ( Crank )

(iii) कनेक्टिंग रोड ( Connecting Rod )

(iv) स्लाइडर ( Slider )

यह कड़ियां निम्नलिखित कार्यों को करती है :-

(i)  यह अन्य कड़ियों को बल तथा फलस्वरूप गतियां पारेषित करती हैं।

(ii) यह अन्य कड़ियों को गाइड करती हैं।

(iii) यह अन्य कड़ियों को सहारा प्रदान करती हैं।


शुद्ध गति युगल ( Kinematic Pair )

युगल वह संबंध है जो किसी यंत्र विन्यास के दो कड़ियों या अवयवों को इस प्रकार जोड़ता है कि उनके बीच सापेक्ष गति हो सके शुद्ध गति युगल एक ऐसा युगल होता है जिसमें कड़ियों की सापेक्ष गतियां पूर्णतया या सफलतापूर्वक निरुद्ध हो। युगल निम्नलिखित प्रकार के होते हैं ;

अपूर्ण निरुद्ध युगल ( Incompletely Constrained Pair ) :-

 जब किसी युगल की कड़ियों की गति के संबंध में निश्चित है यह नहीं कहा जा सके कि दी गई कड़ी किस समय कौन सी गति करेगी तब ऐसे युगल को अपूर्ण निरुद्ध युगल कहते हैं।

पूर्णता नीरुद्ध युगल ( Completely Constrained Pair ) :-

जब किसी युगल की कड़ियों की गति के संबंध में निश्चित यह कहा जा सके कि दी गई कड़ी किस समय कौन सी गति करेगी तो ऐसे युगल को पूर्णता निरुद्ध युगल कहते हैं।

 सफलतापूर्वक या अंशत: निरुद्ध युगल ( Successfully or Partially Constrained Pair )  :-

जब किसी युगल की कड़ियों की स्थिति इस प्रकार हो कि अपनी स्थितियों या अन्य साधनों से कड़ियों की सापेक्ष गति निरुद्ध बनी रहे तो ऐसे युगल को सफलतापूर्वक या अंशत: निरुद्ध युगल कहते हैं।

नीचे दिए गए चित्र में आप तीनों युगल को देख सकते हो कि यह देखने में किस प्रकार के होते हैं। 



Imp Question Releted Simple Mechanism

सरल यंत्र विन्यास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आप सभी लोगों को पता होना चाहिए साथ ही आपके आने वाले सेमेस्टर एग्जाम के लिए भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इन्हें आप जरूर पढ़ें।

1) एक शुद्ध गतिकी युगल एक जोड़ होता है ?

Ans :- दो कड़ियों का जिनके बीच सापेक्ष गति हो।

2) किसी प्रचाग्र  स्ट्रीम इंजन के पिस्टन तथा सिलेंडर बनाते हैं ?

Ans:- स्लाइडिंग युगल

3) एक वोल्ट तथा एक नट बनाते हैं ?

Ans:- स्क्रू युगल

4) यदि किसी शुद्ध गतिकी चेन में 4 निम्न युगल है उनमें से एक सरकने वाला तीन घुमाऊ युगल है तो वह यंत्र विन्यास होगा।

Ans:- चार छड़ चेन

5) इलिप्टिकल ट्रेमल उत्क्रमण होती है ?

Ans :- दोहरा स्लाइडर क्रैंक चैन का


Previous Year Question Releted To Simple Mechanism

प्रीवियस ईयर में प्रथम चैप्टर से पूछे गए प्रश्न , जिन्हें आप लोगों को तैयार जरूर कर लेना चाहिए।

1) मशीन से आप क्या समझते हैं उदाहरण देते हुए यंत्र विन्यास तथा मशीन में अंतर समझाइए। ( UPBTE 2010 )

2) शुद्ध गति युगल से आप क्या समझते हैं इनके वर्गीकरण की विभिन्न विधियों का उल्लेख कीजिए तथा प्रत्येक विधि के लक्षण लिखिए। ( UPBTE 2009 )

3) चित्रों की सहायता से विभिन्न प्रकार के शुद्ध गति युगल को समझाइए। ( UPBTE 2009 )

4) निम्न को परिभाषित कर उदाहरण सहित समझाइए।

(i) निम्न युगल ( Lower Pair ) तथा उच्च युगल ( Higher Pair ) ( BTEUP 2009,04,02 )

(ii) बंद युगल ( Closed Pair ( तथा खुला युगल ( Open Pair ) ( UPBTE 2009 )

5) विभिन्न चार छड़ चेन यंत्र विन्यास के नाम लिखिए तथा प्रत्येक का उदाहरण दीजिए। ( UPBTE 2009 )


Conclusion :- 

उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप लोगों ने इसे पूरे ध्यान से पढ़ा और समझा होगा अगर आप ऐसे ही और भी चैप्टर्स के इंपॉर्टेंट टॉपिक , क्वेश्चन और प्रीवियस ईयर में पूछे गए क्वेश्चन को देखना और पढ़ना चाहते हो तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और भी इस प्रकार के कांटेक्ट लेकर आए साथ ही इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ हो सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad