Ads Area

Urise Portal Competition Result || Winner List

Urise Portal Competition Result 2022 , Winner List 2022 

 पॉलिटेक्निक के सभी संस्थानों के छात्रों के लिए युवराज पोर्टल पर एक कंपटीशन आयोजित कराया गया था जिसमें छात्र पार्टिसिपेट कर सकते थे और जितने भी छात्र विनर होते उन्हें मोबाइल फोन और टेबलेट जीतने का मौका भी था तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग इसी कंपटीशन के बारे में और इसके रिजल्ट और इसके विनर के बारे में जानने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप लोग पूरा जरूर पढ़ें। 


Urise Portal Competition:- 

युवराज पोर्टल के माध्यम से ज्यादातर राष्ट्रीय त्योहारों पर आयोजन का किया जाता है इस बार भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवराज पोर्टल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें छात्र ऑनलाइन ही प्रतिभाग कर सकते थे और अगर वे छात्र इस आयोजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें मोबाइल फोन और टेबलेट जितने का भी मौका मिलेगा।

Urise Portal Competition Information :-

इस बार के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जो आयोजन कराया गया था उसमें तीन प्रकार के कार्यक्रम थे। इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

यूराइज प्रतियोगिता की पूरी जानकारी ।

• इस प्रतियोगिता में तीन प्रकार के कॉन्टेस्ट कराए जाएंगे।

  • प्रश्नोत्तरी परीक्षा प्रतियोगिता ( क्विज )
  • विभागीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता 
  • पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता 

• प्रश्नोत्तरी ( क्विज ) के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस का इतिहास , करंट अफेयर्स , विज्ञान , प्रद्योगिकी संबंधी प्रश्न होंगे । प्रतियोगिता हेतु 50 प्रश्न निर्धारित किए गए है , जिनका उत्तर देने के लिए 25 मिनट समय प्रदान किया जाएगा ,प्रतियोगिता हेतु लिंक दिनांक 21/01/2022 को प्रदान किया जाएगा। 

• विभागीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता अंतर्गत प्रवेधिक शिक्षा ( डिप्लोमा सेक्टर ) हेतु विज्ञान , प्रद्योगिकी एवम् इंजीनियरिंग आधार पर लोगों डिजाइन करना हैं। लोगों का डिजाइन हाथ से बनाया अथवा कंप्यूटर आधारित हो सकता है आप अपने डिजाइन जेपीईजी JPEG जीआईएफ GIF पीडीएफ PDF फॉर्मेट में अपलोड कर सकेंगे। 

• पोस्टर डिजाइन का विषय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र संबंधित नवाचार एवं उनके अनुप्रयोग का चित्रण इस प्रकार से करना है कि उसके प्रयोग को परिभाषित किया जा सके छात्र अपने पोस्टर JPEG , PDF  फॉर्मेट में अपलोड कर सकेंगे। 

प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश 

# प्रत्येक छात्र / छात्रा अधिकतम दो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु योग्य होगा।

# प्रत्येक छात्र छात्रा लोगो डिजाइन तथा पोस्टर प्रतियोगिता हेतु अपने स्वयं के रचनात्मक का प्रयोग करेगा , कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने पर प्रविष्टि अमान्य होगी।

Urise Portal Contest Result 2022 :- 

दोस्तों इस कॉन्टेस्ट के रिजल्ट को 25 जनवरी को निकालना था अगर आप लोग इस कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग किए हैं तो आप इस रिजल्ट को अपने यूराइज लॉगिन से देख सकते हैं युवराज लॉगिन में आप खून टेस्ट वाले सेक्शन से अपने रिजल्ट के इंफॉर्मेशन को आसानी से देख सकते हैं।

Chek Your Result :- Click Here 

Join Telegram Click Here

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad