Polytechnic Course Ke Baad Kya Kre || What To Do After Polytechnic
दोस्तों अगर आप लोग पॉलिटेक्निक कर चुके हैं और यह जानना चाहते हैं कि पॉलिटेक्निक करने के बाद हायर एजुकेशन में आप कौन-कौन सी पढ़ाई कर सकते हो इसके साथ ही अगर आप लोग जॉब करना चाहते हो तो कौन-कौन से कैरियर अपॉर्चुनिटी है आपकी जॉब में। पूरी इंफॉर्मेशन आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो आप इसे पूरा जरूर पढ़ें।
![]() |
Polytechnic Kerne Ke Baad Kya Kre |
Higher Education After Polytechnic
दोस्तों अगर आप लोगों ने पॉलिटेक्निक कंप्लीट कर लिया है और हायर एजुकेशन करना चाहते हो या नहीं कि अपने पढ़ाई को आगे भी कंटिन्यू करना चाहते हो तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है जिनकी आप लोगों को जानकारी नीचे दी गई है।
1) बी टेक लैटरल एंट्री (BTech Letral Entry)
अगर आप ने डिप्लोमा कंप्लीट कर लिया है और अगर आप अपनी पढ़ाई को आगे कंटिन्यू करना चाहते हो तो बीटेक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा आप जिस भी ब्रांच या फिर ट्रेड से पॉलिटेक्निक कोर्स को कंप्लीट किए हो आप उसी ब्रांच से अपने बेटे कोर्स को भी कर सकते हो यह कोर्स आप लैटरल एंट्री के माध्यम से कर सकते हो जिसमें 4 साल के बीटेक कोर्स में आपका डायरेक्ट एडमिशन सेकंड ईयर में होगा जिससे यह कोर्स 3 साल का हो जाएगा।
•बी टेक लैटरल एंट्री में एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटीज के इंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप एडमिशन ले सकते हो।
•दोस्तों आपने जिस ब्रांच या ट्रेड से पॉलिटेक्निक कंप्लीट किया है आप उसी ब्रांच से अपने बीटेक कोर्स को भी कर सकते हो इसके अलावा अगर आप लोग अपने ब्रांच को चेंज करना चाहते हो तो आप ब्रांच चेंज करके भी अपने बेटे कोर्स को कर सकते हो।
2) Aime Certificate course
डिप्लोमा करने के बाद सेकंड ऑप्शन है हायर एजुकेशन में ए आई एम ई सर्टिफिकेट कोर्स। दोस्तों अगर आप लोगों ने डिप्लोमा कंप्लीट कर लिया है और आप लोग बी टेक कोर्स नहीं करना चाहते हो तो आप Aime Certificate Course कर सकते हो , ए आई एम ई का फुल फॉर्म होता है एसोसिएट मेंबर ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग इसमें भी आप लोगों को एक डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाता है जो कि बीटेक और BE लेवल का ही होता है।
दोस्तों इस कोर्स के एग्जामिनेशन दो सेक्शन में कराए जाते हैं जो कि टोटल मिलाकर 4 ईयर में कंप्लीट होता है लेकिन अगर आप लोग एक Diploma होल्डर है तो आपको सेक्शन A में कुछ एग्जाम पेपर नहीं देने होते हैं जिससे यह कोर्स आपका 3 साल में ही कंप्लीट हो जाता है यानी कि आप लोग जिस प्रकार से डिप्लोमा करने के बाद बीटेक 3 ईयर में कंप्लीट करते हो उसी प्रकार से आप लोग इस कोर्स को भी 3 ईयर में कंप्लीट कर सकते हो और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि बीटेक और बीई कोर्स के लेवल का ही होता है।
3) Other ग्रेजुएशन Domain Course
दोस्तों इसके अलावा आप अलग-अलग Study Domain में ग्रेजुएशन कर सकते हो जैसे कि आप बी ए कोर्स कर सकते हो, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्सेज है जो कि आप डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद भी कर सकते हो लेकिन दोस्तों इन कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं पास होना चाहिए यानी अगर आप लोगों ने 12वीं करने के बाद डिप्लोमा किया है तो आप इन सभी कोर्स को कर सकते हो।
Jobs After Polytechnic
ज्यादातर छात्र पॉलिटेक्निक कोर्स इसीलिए करते हैं क्योंकि वह कम समय में ही जॉब करना चाहते हैं , तो अगर हम इसके जॉब की बात करें तो पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब अपॉर्चुनिटी बहुत अधिक होती है इस आर्टिकल में मैंने तीन टाइप से जॉब अपॉर्चुनिटी बताइए डिटेल में पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
1) पब्लिक सेक्टर PSUs/ गवर्नमेंट जॉब(Govt Job)
दोस्तो पहला है पब्लिक सेक्टर की जॉब जिन्हें आप गवर्नमेंट जॉब के नाम से भी जानते हैं यानी कि एक डिप्लोमा होल्डर के लिए पब्लिक सेक्टर में बहुत सारी जॉब Available होती हैं इनमें बहुत सारी एजेंसीज हैं जिनके द्वारा गवर्नमेंट जॉब निकाली जाती है सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकालने वाली सभी एजेंसीज के नाम नीचे दिए गए।
- Railways
- Indian Army
- GAIL :- Gas Authority of India limited
- ONGC :- Oil and Natural Gas Corporation D
- DRDO :- Defence Research and Development Organisation
- BHEL :- Bharat Heavy Electrical limited
- NTPC :- National Thermal Power Corporation
- PWD :- Public Work Department
- BSNL :- Bharat Sanchar Nigam Limited
- Infrastructure Development Agencies
- IPCL :- Indian Petro Chemical Limited
दोस्तों यह वह सारी एजेंसीज है जिनके द्वारा डिप्लोमा होल्डर्स के लिए गवर्नमेंट जॉब निकाली जाती है।
2) Privet Sector Job
दोस्तों आप लोगों को डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद दूसरी जॉब अपॉर्चुनिटी मिलती है प्राइवेट सेक्टर में यानी कि आप प्राइवेट सेक्टर की कंपनी ने भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यहां पर आप लोगों को जो जॉब होती हैं वह बहुत ही आसानी से भी मिल जाती हैं कुछ कंपनीज है जहां पर मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डोमेन पर फायरिंग की जाती है जहां पर डिप्लोमा होल्डर को जॉब दी जाती है उन सभी कंपनी इसके नाम नीचे आप लोगों को बताए गए हैं।
- Airlines :- Indigo, SpiceJet, Jet Airways etc.
- Construction Firms :- Unitech, DLF, GMR Infra, Mitas etc.
- Communicational firms :- Bharti Airtel, Reliance Communications, Idea Cellular etc.
- Computer Engineering Firms :- TCS, HCL, Wipro etc
- Automobiles :- Maruti Suzuki, Toyota, Tata Motors, Mahindra, Bajaj Auto etc.
- Electrical Power Firms :- Tata Power, BSES, Simons, L&T etc.
- Mechanical Engineering Firms:- Hindustan Unilever, ACC limited, Voltas etc.
3) Self Employment
दोस्तों अगर आप लोगों को ऊपर के दोनों तरीकों से जॉब नहीं मिलती है या फिर आप गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं आपने जो भी डिप्लोमा में सीखा है जो भी आप लोगों ने प्रैक्टिकल्स किए हैं उनकी सहायता से आप अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं:
उदाहरण में जैसे अगर आप एक कंप्यूटर इंजीनियर है तो आप खुद का एक रिपेयर स्टोर खोल सकते हैं जहां पर आप कंप्यूटर्स की रिपेयरिंग कर सकते हैं इसके साथ ही है ऐसे कि अगर आप लोग एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर है तो आप खुद का एक गैरेज खोल सकते हैं ऑटो मोबाइल रिपेयर स्टोर खोल सकते हैं तो इस तरीके से अगर आप लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सेल्फ एंप्लॉयमेंट भी कर सकते हैं।
Conclusion :-
दोस्तो अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तो को जरूर करे।