Ads Area

Urise Portal Contest 2022

Urise Portal New Contest 2022 , Participate and Win Smartphone & Teblet , All Information Given Blow 

दोस्तों युवराज पोर्टल पर सभी छात्रों के लिए एक नए कांटेस्ट का आयोजन किया गया है जिसमें आप प्रतिभाग कर के मोबाइल फोन और टेबलेट जीत सकते हो इस कॉन्टेस्ट के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी तो इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें।


Urise Portal Contest

युवराज पोर्टल पर राष्ट्रीय त्योहारों पर प्रतियोगिताएं आयोजन किया जाता है इसमें पॉलिटेक्निक आईटीआई और बीटेक करने वाले छात्रों के साथ-साथ स्किल इंडिया जैसे योजनाओं से जुड़े छात्र अप्लाई करते हैं और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाते हैं इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवराज पोर्टल पर कांटेस्ट का आयोजन किया गया है।

Urise New Contest Name 

 गणतंत्र दिवस के गरिमामई अवसर पर युवराज पोर्टल पर प्रश्नोत्तरी परीक्षा क्विज विभागीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया जा रहा है इसमें डिप्लोमा सेक्टर के सभी छात्र प्रतिभाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन ( Last Date ) :-

 इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 के मध्य रात्रि तक किया गया है यानी कि इन समय के बीच में आप इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Urise Portal Contest Eligibility :- 

दोस्तों अगर आप एक डिप्लोमा सेक्टर के छात्र हो और आपका रजिस्ट्रेशन यूराइज पोर्टल पर हो रखा है तो आप इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं यानी कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की योग्यता आपका एक डिप्लोमा छात्र होना आवश्यक और इसके साथ ही आपका युवराज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

Urise Portal Ragistaion :

दोस्तों अगर आपने अभी तक यूराइज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और आप अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यूराइज पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।

Urise Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे। - Click Here

यूराइज प्रतियोगिता की पूरी जानकारी ।

• इस प्रतियोगिता में तीन प्रकार के कॉन्टेस्ट कराए जाएंगे।

  • प्रश्नोत्तरी परीक्षा प्रतियोगिता ( क्विज )
  • विभागीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता 
  • पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता 

• प्रश्नोत्तरी ( क्विज ) के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस का इतिहास , करंट अफेयर्स , विज्ञान , प्रद्योगिकी संबंधी प्रश्न होंगे । प्रतियोगिता हेतु 50 प्रश्न निर्धारित किए गए है , जिनका उत्तर देने के लिए 25 मिनट समय प्रदान किया जाएगा ,प्रतियोगिता हेतु लिंक दिनांक 21/01/2022 को प्रदान किया जाएगा। 

• विभागीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता अंतर्गत प्रवेधिक शिक्षा ( डिप्लोमा सेक्टर ) हेतु विज्ञान , प्रद्योगिकी एवम् इंजीनियरिंग आधार पर लोगों डिजाइन करना हैं। लोगों का डिजाइन हाथ से बनाया अथवा कंप्यूटर आधारित हो सकता है आप अपने डिजाइन जेपीईजी JPEG जीआईएफ GIF पीडीएफ PDF फॉर्मेट में अपलोड कर सकेंगे। 

• पोस्टर डिजाइन का विषय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र संबंधित नवाचार एवं उनके अनुप्रयोग का चित्रण इस प्रकार से करना है कि उसके प्रयोग को परिभाषित किया जा सके छात्र अपने पोस्टर JPEG , PDF  फॉर्मेट में अपलोड कर सकेंगे। 

प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश 

# प्रत्येक छात्र / छात्रा अधिकतम दो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु योग्य होगा।

# प्रत्येक छात्र छात्रा लोगो डिजाइन तथा पोस्टर प्रतियोगिता हेतु अपने स्वयं के रचनात्मक का प्रयोग करेगा , कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने पर प्रविष्टि अमान्य होगी।



Join Contest :- 
New Candidate Ragistaion :- Click Here 
Already Ragister Candidate :- Click Here 
Result Announcement:- 
इस प्रतियोगिता का परिणाम 25 जनवरी 2022 को निकाला जाएगा। , इस प्रतियोगिता से सभी संबंधित अपडेट सबसे पहले आपको इसी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा तो इस वेबसाइट को आप डेली विजिट करते रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad