Ads Area

CNC Machine And Automation Imp Q&A Part 2 By Mishra Ji Classes

CNC Machine And Automation Imp Question & Answer Series Part 2

दोस्तों इस वीडियो के माध्यम से आपको सीएनसी मशीन एंड ऑटोमेशन के दूसरे चैप्टर Construction And Tooling के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर बताए गए हैं जो कि आपके आने वाले सेमेस्टर एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि नहीं आप लोग जरूर तैयार करें साथी हमारे द्वारा और भी सब्जेक्ट के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताए गए हैं जिन्हें आप लोग इसी वेबसाइट से देख सकते हैं।


संरचना एवं टूल (Construction & Tooling)

Q 1 :- मशीन टूल को परिभाषित कीजिए। (What Is Machine Tool)

Ans :- मशीन टूल किसी भी मशीन को हम मशीन टूल कर सकते हैं जिसके द्वारा उसी मशीन के अंग निर्मित कर सकें , जिससे एक नई मशीन का निर्माण किया जा सके। लेथ मशीन को भी हम लेथ मशीन टूल कहते हैं क्योंकि इसके द्वारा लेथ मशीन में प्रयोग होने वाले विभिन्न अंगों को लेथ मशीन पर ही बनाते हैं। 

मशीन टूल का वर्गीकरण :- 

मशीन टूल को निम्नलिखित वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है।

* सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति करने वाली मशीन टूल -

इन मशीनों का उपयोग सामान्य कर तंत्र क्रियाओं को करने के लिए किया जाता है यह मशीन है लेथ मशीन से पर लेबल मिली ग्राइंडिंग एवं प्लेनर मशीन।

* उत्पादन मशीन टूल - 

यह वे मशीनें हैं इनका उपयोग उत्पादन दर बढ़ाने एवं उत्पादन लागत को कम करने के लिए किया जाता है इन मशीनों में कैप्टन एवं प्लेटलेट अर्द्ध स्वचालित लेत उत्पादन मिलिंग मशीन स्पिंडल भेदन मशीन आदि है। 

* विशेष उद्देश्य मशीन टूल - 

इन मशीनों का उपयोग सामान्यता एक जैसे उत्पाद को बहुत अधिक मात्रा में बनाने के लिए किया जाता है और यह मशीनें केवल एक प्रकार के कार्य को करने में सक्षम होती है।

* नम्य उत्पादन मशीन टूल - 

यह उन्नत प्रकार की आधुनिक मशीनें है इनका उपयोग किसी कार्य खंड की मशीनन के लिए इस प्रकार होता है कि इनमें मशीन को संचालित करने वाले की भी आवश्यकता में कमी होती है। 

Q 2 :- ऑटोमेटिक टूल परिवर्तक को समझाइए।

Ans :- सीएनसी मशीन का डिजाइन इस प्रकार किया जाता है कि वह एक ही सेटिंग में कई संक्रियाएं संपन्न करें। जटिल अंगों के मशीनन के लिए अधिक से अधिक टूल की आवश्यकता पड़ती है। सीएनसी मशीन में टूल परिवर्तन दिए गए निर्देशों के अनुसार होता है यह सभी टूल एक टूल मैगजीन या ड्रम में व्यवस्थित होते हैं जब टूल को बदलने की आवश्यकता होती है तब ड्रम खाली स्थान पर घूमता है और पुराने टूल को खाली स्थान पर निकाल देता है तथा पुनः घूमकर नए टूल को व्यवस्थित करता है इस व्यवस्था को ऑटोमेटिक टूल परिवर्तक कहते हैं।

 ऑटोमेटिक टूल परिवर्तक सामान्य दो प्रकार का होता है -

* ड्रम टाइप ऑटोमेटिक टूल परिवर्तक 

* चेन टाइप ऑटोमेटिक टूल परिवर्तक 

Q 3 :- सीएनसी मशीन बेड को समझाइए।

Ans :- यह कठोर संरचना होती है जो फर्श पर बनती है मशीन बेड पूरी लंबाई में फर्श पर बद्ध किया जाता है इसके लिए फर्श पर फाउंडेशन का निर्माण किया जाता है सीएनसी मशीन बेड में सामान्य 5 गाइड मार्ग लगे होते हैं जो भारी भार को सहन करते हैं पांच गाइड मार्ग में - 

* तीन गाइड मार्ग टरेट के आवागमन के लिए बने होते हैं।

* दो गाइड मार्ग टेलस्टॉक के आवागमन के लिए बने होते हैं।

 गाइड मार्गो पर इनकी गति बिना किसी अवरोध के होती है टरेट की गति के लिए बॉल स्क्रु जोड़े प्रयोग किए जाते हैं सैडल पर क्रॉस लीड स्क्रु प्रयोग किया जाता है लीड स्क्रु को सर्वोमीटर द्वारा संचालित किया जाता है। 


Q 4 :- स्लाइड मार्ग को समझाइए।

Ans :- स्लाइड मार्ग :-  स्लाइड मार्ग को सामान्यता हाइड्रोस्टेटिक्स स्लाइड मार्ग कहा जाता है। स्लाइड मार्ग सामान्यता वह मार्ग होता है जो मशीन बेड , टूल पोस्ट एवं टेलस्टॉक के गति के लिए प्रयोग किया जाता है स्लाइड मार्ग पर प्रत्यक्ष रूप से धातु - धातु संपर्क होता है। सीएनसी मशीन गति बहुत तीव्र होती है तथा उच्च यथार्था वाली होती है स्लाइड मार्ग का डिजाइन इस प्रकार किया जाता है कि धातु से धातु संपर्क के कारण टूट-फूट में हानि कम से कम हो।

* घर्षण को कम करने के लिए दोनों स्लाइडो की सतहों के बीच तेल की एक परत लगाई जाती है।

 स्लाइड मार्ग में रोलिंग घर्षण कम होता है स्लाइड घर्षण की अपेक्षा इसलिए सदैव बाल बेरिंग प्रयोग किया जाता है सामान्यतः रेखीय बाल बेरिंग प्रयोग किया जाता है यह रेखीय बालबियरिंग घूमाऊँ गति को मशीन बेड की रेखीय गति में परिवर्तित करता है। 


CNC Machine And Automation Question Answer Series Part 2 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad