Ads Area

Bteup 2nd 4th 6th Semester Result 2022-23

 Bteup Result 2nd 4th 6th Semester

दोस्तो अगर आप भी एक पॉलीटेक्निक करने वाले विद्यार्थी हो और आप अपने दिए गए सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है , इस आर्टिकल में आपको आपके रिजल्ट से सम्बन्धित सभी जानकारी दी जाएगी। Bteup Semester Result 2022-23 

Bteup 2nd semester result 2022-23


Polytechnic Semester Exam 

पिछली बार कोरोना के कारण सम सेमेस्टर परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था , छात्र अपने घर से ही मोबाइल ,लैपटॉप और कंप्यूटर से अपने एग्जाम को दिए थे लेकिन उस एग्जाम में छात्र के द्वारा कई प्रकार के नकल करने वाली हरकते की गई थी , और कई ऐसे भी छात्र थे जिनको एग्जाम देने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा , इसलिए उसके बाद से आपके सेमेस्टर एग्जाम को पहले की तरह ऑफलाइन माध्यम से कराया गया।

परिषद के द्वारा कब जारी किया जाएगा परिणाम 

आप सभी के सम सेमेस्टर यानी के 2nd 4th और 6th Semester के एग्जाम खतम हो गए है , और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर तक आपके परिणाम को जारी किया जाएगा , लेकिन इस बात है Polytechnic करने वाले कई छात्र नाराज भी है , क्योंकि उन्हें लग रहा है उनके परिणाम को बहुत लेट जारी किया जा रहा है , और वो SSC जैसे को फॉर्म को भरने से वंचित रह जायेंगे। 

स्टूडेंट्स के इसी मांग को देखते हुए परिषद द्वारा इसको लेकर समीक्षा की जा रही है , लेकिन कॉपी चेकिंग देर से शुरू होने के कारण कही ना कही परिणाम जारी करने के लिए परिषद को समय चाहिए , परिषद द्वारा जल्द ही छात्र के हित में फैसला लिया जाएगा।

रिजल्ट कैसे देखे 

दोस्तो अगर आप अपने सम सेमेस्टर के एग्जाम के परिणाम को सबसे पहले देखना चाहते है तो आपके पास कुछ इंफॉर्मेशन आपको अपने पास पहले ही रख लेना है इनकी अवायकता आपको रिजल्ट देखने के समय होगी , इनके बिना आप अपने परिणाम को नहीं देख सकते ।

• Enrollment Number 

• Roll Number 

• Date Of Birth 


Result कहा से देखे 

अगर आप अपने सम सेमेस्टर (2nd 4th 6th Semester) रिजल्ट को सबसे पहले देखना चाहते है तो इसे आप http://result.bteupexam.in/ से देख सकते है ,

ज्यादातर छात्र ऐसे होते है जो किसी भी वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम को देखने की कोशिश करते है लेकिन वो अपने परिणाम को नहीं देख पाते , अगर आप अपने रिजल्ट को सबसे पहले और सही तरीके से देखना चाहते है तो आप Mishra Ji Classes के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है , जैसे ही आपका परिणाम जारी किया जाएगा आप सबसे पहले यहां से अपने रिजल्ट को देखे पायेंगे।


Result Out ( 19/09/22)


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad