Jeecup Counciling 2022
दोस्तो अगर आप भी अपने Jeecup Up Polytechnic के Counculing प्रक्रिया का इंतजार कर रहे है , तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है , इसे आप अंत तक जरूर पढ़े , ये आर्टिकल आपको काउंसलिंग के शुरू होने से लेकर आपके एडमिशन तक सहायता करेगा , क्योंकि इसमें आपको सभी Useful Link आपको देखने को मिलेगा ।
Jeecup Counciling Kya Hota hai
दोस्तो जब आप कोई क्लास पास हो जाते हो तो अगले क्लास में जाने के लिए आपको एडमिशन कराना होता है , या फिर अगर आप कोई एग्जाम पास कर लिए है तो आपको उसमे एडमिशन कराना होता है और एडमिशन कराने में आपको कई प्रोसेस करने होते है , तो यही Process काउंसलिंग कहलाती है।
यानी की पालीटेक्निक में अगर आपको किसी कॉलेज में प्रवेश लेना है तो आपको काउन्सलिंग कराना होगा।
Jeecup Result 2022
काउंसलिंग से पहले आपके Result को जारी किया जाता है जिसमे आप अपने रैंक को जान पाते है , आपके काउन्सलिंग में ऐसी रैंक की जरूरत होती है , उम्मीद है आपने अपने रैंक को देख लिया होगा , अगर आपने अपने रैंक को अभी तक नही देखा है तो , नीचे दिए गए लिंक से आप देख सकते है 👇
👉 Check Jeecup Rank Card 2022👈
Jeecup Counciling Process
Result देखने के बाद अब बारी आती है आपके काउन्सलिंग प्रोसेस की , जो की कई चरणो में कराई जाती है , इनमे से आप किसी भी चरण में अपने मनपसंद कॉलेज को पा सकते है ,लेकिन उसके लिए आपको काउन्सलिंग प्रक्रिया में पार्टिसिपेट करना होगा।
Imp Documents For Counciling
Jeecup Counciling कराने में आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स पहले से होनी चाहिए , कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में आपको नीचे बताया गया है।
Jeecup Admit Card
Jeecup Rank Card
10th/12th Class Marksheet & Certificate
Aadhar Card
Photo
Income Certificate
Caste Certificate
Domicile Certificate Etc...
All Imp Documents List 🔥
अगर आप सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेट्स के बारे में जानना चाहते है और ये जानना चाहते है की उन्हे आप कहा से बनवा सकते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
काउन्सलिंग कितने चरण में होगा
इस बार आपके पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की काउन्सलिंग 8 चरण में कराई जाएगी।
Counciling Start Date
आपके काउंसलिंग 15 अगस्त के बाद से शुरू होने के संकेत है , जैसे ही आपके काउंसिलिंग शुरू होंगे आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्रदान कर दी जाएगी दोस्तो।