Polytechnic Entrance Exam Physics Test Series 1
1) भौतिक राशि के कितने हिस्से होते हैं।
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
Ans :- दो
2) भौतिक राशि के हिस्से कौन कौन से हैं।
a) आंकिक मान
b) मापन
c) मात्रक
d) आंकिक मान और मात्रक
Ans :- आंकिक मान और मात्रक
3) भौतिक राशियां कितने प्रकार की होती है ?
a) इक
b) दो
c) तीन
d) चार
Ans :- दो (मूल राशियां व्युत्पन्न राशियां )
4) निम्न में पूरक राशि कौन सी है ?
a) तालीय कोण
b) धन कोण
c) दोनो
d) इनमे से कोई नही
Ans :- दोनों
5) एक मध्य दिवस में कितने सेकंड होते है ?
a) 86300
b) 86400
c) 86500
d) 86600
Ans :- 86400
6) एक प्रकाश वर्ष कितने KM के बराबर है
a) लगभग 10¹¹
b) लगभग 10¹²
c) लगभग 10¹³
d) लगभग 10¹⁴
Ans :- लगभग 10¹³
7) पृथ्वी की त्रिज्या कितनी है ?
a) 6200 KM
b) 6300 KM
c) 6400 KM
d) 6500KM
Ans :- 6400 KM
8) एक माइक्रोन में एंगस्ट्रॉम की संख्या होती है
a) 10⁴
b) 10⁵
c) 10⁶
d) 10¹⁰
Ans :- 10⁴
8) केल्विन किस राशि का मात्रक हैं
a) विद्युत धारा का
b) ताप का
c) ऊष्मा का
d) समय का
Ans :- ताप का
9) प्रकाश वर्ष मात्रक हैं
a) प्रकाश का
b) समय का
c) दूरी का
d) चाल का
Ans :- दूरी का
10) लीटर किस पद्धति का मात्रक है ?
a) मिटरी
b) MKS
c) ब्रिटिश
d) भारतीय
Ans :: मिटरी
11) बर्नियर कैलीपर्स का अल्पतमांक क्या होती है
a) 0.01 mm
b) 0.02 mm
c) 0.02 cm
d) 0.05 mm
Ans :- 0.02 mm
12) स्कुगेज किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
a) माइक्रोमिटरी
b) वर्नियर
c) पेंच
d) इनमे से कोई नही
Ans :- पेंच
13) 0.06050 में कितने सार्थक अंक है ?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
Ans:- चार
14) 0.0001 में कितने सार्थक अंक हैं?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) शून्य
Ans :- एक
15) 0.310 × 10⁴ में सार्थक अंको की संख्या क्या है ?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पांच
Ans:- तीन