Ads Area

Loco Pilot Kaise Bane , All Information Regarding Loco Pilot

➠ Loco Pilot Kaise Bane || All Details 

दोस्तो क्या आप भी जानना चाहते है की Loco Pilot क्या होता है , और आप एक लोको पायलट कैसे बन सकते हो , और इसके साथ ही एक लोको पायलट की कितनी सैलरी होती है , तो आज के इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर देखे। 

यहा पर आपको लोको पायलट से जुड़ी सभी जानकारी दी जायेगी तो इसलिए आपके लिए ये आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

loco pilot kaise Bane


Loco Pilot कौन होता है ? 

अगर हम बात करे की लोको पायलट कौन होता है ,तो दोस्तो आपने कई बार रेलगाड़ी से सफर किया होगा , तो रेलगाड़ी को चलाने वाले ड्राइवर को ही लोको पायलट के नाम से जाना जाता है । यानी की ट्रेन चलने को लोको पायलट कहा जाता है ।


Loco Pilot के लिए Education Qualification

दोस्तो अगर आप लोको पायलट बनना चाहते है तो ये जरूर सोच रहे होंगे की लोको पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होगी , तथा कौन सा एग्जाम देना होगा । 

तो दोस्तो मैं आपको बता दू की लोको पायलट बनने के लिए आपका कम से कम 10वी पास होना चाहिए और इसके साथ आपके पास ITI या Diploma Certificate होना चाहिए । , अगर आपके पास ये पढ़ाई है तो आप लोको पायलट के लिए आने वाले फॉर्म को भर सकते हो।


ITI या Diploma किस ट्रेड से करना है ?

दोस्तो एक चीज जो आपको पता रहना चाहिए की ITI या Diploma करने के बाद भी ऐसा नहीं है की सब लोको पायलट बन सकते है , केवल कुछ ब्रांच के छात्र ही फॉर्म को भर सकते है , जिसमे है Electrical, Mechanical, Electronic

अगर आपने इनसे अपने डिप्लोमा या ITI को किया है तो आप लोको पायलट के आने वाले फॉर्म को भर सकते है।


लोको पायलट बनने के लिए कितनी Age होनी चाहिए?

अगर आप लोको पायलट बनना चाहते है तो आपकी उम्र 30 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए । अगर आपकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है तो आप लोको पायलट नहीं बन सकते है ।


Loco Pilot Exam Pattern

➨ दोस्तो अगर बात करे RRB Loco Pilot के एग्जाम पैटर्न की तो सबसे पहले आपका Written Exam होगा, जिसमे आपके 120 MCQ Question आते है , ये प्रश्न सामान्य ज्ञान , गणित , करेंट अफेयर्स, रिजनिंग आदि से पूछे जाते है ,इसके साथ ही इसमें 1/4 का नेगेटिव मार्किंग भी होता है ।

➨ Written Exam पास करने वाले कैंडिडेट का मेडिकल कराया जाता है , रेलवे का मेडिकल काफी टफ होता है ,क्युकी इसमें कैंडिडेट का फिट रहना काफी मायने रखता है ।

➨ मेडिकल पास करने वाले कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है , और फिर उसके बाद ज्वाइनिंग।

➨ ज्वाइनिंग होने के बाद कैंडिडेट को Training भी दी जाती है ।


लोको पायलट की सैलेरी कितनी होती है ?

दोस्तो शुरुआत में एक लोको पायलट की सैलेरी 30K - 35K से शुरू होती है , जो प्रमोशन के साथ बढ़ती भी है , लोको पायलट में आप प्रमोशन से Assistent Loco Pilot , फिर सीनियर लोको पायलट फिर उसके बाद आप लोको सुपर वाइजर पद तक पहुंच सकते है ।


Conclusion

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल के द्वारा कुछ जानकारी पता चली होगी अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad