Ads Area

Polytechnic College की फीस कितनी लगती है ?

Polytechnic Fees 

( Govt/Aided/Privet)

अगर आप भी पॉलीटेक्निक कर रहे हो या फिर पॉलिटेक्निक करने के बारे में सोच रहे हो और आपको ये जानकारी नहीं है की पॉलीटेक्निक करने में कितने पैसे यानी की कितनी फीस लगती है तो आज की ये आर्टिकल आपके लिए होने वाली है , इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पॉलीटेक्निक की फीस की पूरी जानकारी मिलेगी।

Govt Polytechnic fees kitni hoti hai
Govt/Aided/Privet Polytechnic College Fees 


पॉलिटेक्निक क्या है ?

दोस्तो जैसा की आप सभी को पता है की पॉलिटेक्निक यानी की डिप्लोमा ये 3 वर्षीय कोर्स है जिसे आप कम से कम 10 पास करने के बाद भी कर सकते हो , पॉलीटेक्निक कोर्स 3 साल से कम का भी होता है जिसकी जानकारी आपको आगे बताई जाएगी ।


पॉलिटेक्निक कौन कर सकता है ?

दोस्तो अगर आपकी उम्र 14 वर्ष से अधिक है और आप कम से कम 10th पास है तो आप भी पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हो । Polytechnic Course को करने के लिए आपको 10th पास रहना होगा , अगर आप 10th पास है तो आप भी डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हो।


Polytechnic कितने साल का होता है , 

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की अगर आप 10th पास करके पॉलिटेक्निक कोर्स को करते है , तो ये कोर्स आपका 3 साल का होता है , वही अगर आप 12th पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स को करते हो तो ये कोर्स आपका 2 साल होता है।


पॉलीटेक्निक / डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती है ।

चलिए जान लेते है की पॉलीटेक्निक कोर्स की फीस कितनी होती है , दोस्तो पॉलीटेक्निक जिसे आप डिप्लोमा के नाम से जानते है उसकी फीस कॉलेज वाइज अलग अलग होती हैं , जैसे सरकारी कॉलेज की फीस अलग होती है , अर्धसरकारी कॉलेज की फीस लगा होती है। और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस अलग होती है।

तो आगे हम लोग अच्छे से जाएंगे की आखिर पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस कितनी होती है ।


सरकारी कॉलेज की फीस ( Govt Polytechnic College Fees ) 

दोस्तो अगर बात करे सरकारी कॉलेज की फीस की तो ये भी राज्य वाइज अलग अलग होते है , लेकिन अगर हम बात कर की Max Fees जो की है की 10,000 प्रति वर्ष , दोस्तो पॉलिटेनिक करने की सरकारी कॉलेज की फीस इससे कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि कॉलेज की फीस डिपेंड करता है कि किस राज्य में है किसी-किसी राज्य में यह फीस तीन से ₹5000 प्रति वर्ष होती है।


अर्ध सरकारी कॉलेज की फीस ( Aided Polytechnic College Fees)

दोस्तों अगर हम लोग बात करें यार दी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस की तो यह आप लोगों की 19 से ₹20000 प्रति वर्ष लगती है और दोस्तों यह जो फीस होती है वह सरकार द्वारा तय की गई है तो ऐसे में जितने भी अर्ध सरकारी कॉलेज होंगे उनकी फीस इतनी ही लगेगी।


निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज फीस ( Privet Polytechnic College Fees) 

अगर हम लोग जाने की एक प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस कितनी लगती है तो मैं आप लोगों को बताओ दोस्तों की यह जो फीस होती है वह 30000 से शुरू होकर एक लाख प्लस तक भी हो सकती है यह डिपेंड करता है कि आप किस कॉलेज से अपने पॉलिटेक्निक कोर्स को कर रहे हो निजी पॉलीटेक्निक संस्थान अपने हिसाब से फीस को तय करती हैं इसीलिए इसको कंफर्म नहीं कहा जा सकता कि आपकी कितनी फीस लगती है लेकिन अगर हम लोग बात करें कम से कम तो यह 30000 और अधिकतम या 1 लाख से भी अधिक हो सकती हैं।


Conclusion:- मुझे आप लोगों को पॉलिटेक्निक फीस के संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे साथ इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी करें ताकि उनको भी अगर फ्यूचर में वह पॉलिटेक्निक करना चाहते हो तो उनको इसकी जानकारी हो सके आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad