Ads Area

Diploma In Civil Engineering Kya Hota hai || All Semester Subjects Information || All Information

|| अगर आपका भी Construction के क्षेत्र में अपने करियर को बनान चहते हों यानी की Civi Engineer बनना चाहते हों , और ये जानना चाहते होंगी Diploma In Civil Engineering कैसे करे , आज के इस आर्टिकल में आपको Diploma In Civil Engineering की पूरी जानकारी मिलेगी इसे आप अंत तक जरूर देखे। || 

Diploma In Civil Engineering Kya Hota Hai ?

दोस्तो यह एक Diploma कोर्स है , जो जिसमे आप construction (निर्माण) के सभी पहलू को सीखते है , आपने अपने आस पास जितने भी पुल , सड़क , बिल्डिंग, बांध , फ्लाईओवर , बड़े बड़े भवन , प्रतिष्ठित भवन , आदि का निर्माण सिविल इंजीनियर के साथ किया जाता है , और सिविल इंजिनर बनने के रास्ते का पहला कदम है Diploma In Civil Engineering. आगे आप इस कोर्स के बारे में पूरा जानेंगे।

Diploma In Civil Engineering kaise kre


Diploma In Civil Engineering Kaise Kre .

Eligibility Criteria :- यदि आप भी डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग करना चाहते हो तो आपका काम से कम दसवीं पास होना चाहिए यदि आप 10वीं पास हैं और आपकी उम्र 14 वर्ष से अधिक है तो आप इस कोर्स के लिए आने वाले फार्म को भर सकते हो और अपने डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग के कोर्स को कर सकते हो इसके अलावा अगर आप लोग ट्वेल्थ पास है और इस कोर्स को करना चाहते हैं तब भी आप लोग इस कोर्स को कर सकते हो यानी कि मिनिमम एजुकेशन क्वालीफिकेशन आपकी 10th पास होनी चाहिए।

Entrance Exam:- इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जो कि हर स्टेट के द्वारा अलग-अलग कंडक्ट कराए जाते हैं एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म को भरने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आप लोग डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग से अपने कोर्स को कर सकते हो अगर आप लोग एंट्रेंस एग्जाम से अपने कोर्स को करते हो तो आपका प्रवेश किसी भी सरकारी या अर्ध सरकारी कॉलेज में हो सकता है वहीं पर अगर आप लोग बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन लेते हो तो आप उसे राज्य के किसी भी प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश ले सकते हो।

Diploma In Civil Engineering Course Fees.

अगर हम लोग इस कोर्स के फीस के बारे में बात करें कि इस कोर्स की फीस कितनी लगती है तो दोस्तों अगर आप लोग डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग कोर्स कर रहे हो तो आपकी जो फीस है वह अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग देखने को मिल सकती है वहीं पर अगर आप लोगों की कॉलेज अलग-अलग है तो वहां पर आप लोगों को फीस भी अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं जैसे कि सरकारी कॉलेज की फीस अर्ध सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस से अलग होगी आगे हम लोग जानेंगे कि किस कॉलेज में कितनी फीस लगती है।

  • Govt College Fees :- 10,000 / Year 
  • Aided College Fees :- 19,000 / Year 
  • Privet College Fees :- 30,000 + / Year 

Hostal Fees :- दोस्तों यदि आप कॉलेज के साथ-साथ हॉस्टल में भी रह रहे हो तो आप लोगों की हॉस्टल फीस आप लोगों के कॉलेज फीस से लग जाती है जो कि यहां पर आपको नहीं बताया गया है क्योंकि हर हॉस्टल की अलग-अलग फीस उसके व्यवस्था के आधार पर छात्रों से ली जाती है तो आपकी हॉस्टल की फीस कितनी है आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

Diploma In Civil Engineering Subject List 

आगे मैने आपको हर सेमेस्टर की पूरी जानकारी दी है की आपको किस सेमेस्टर में किस सब्जेक्ट को पढ़ना है तो आप जिस भी सेमेस्टर है अपने सब्जेक्ट के लिस्ट को देख सकते है ।

➤ 1st Semester Subject List 

1. Communication Skills-I 

2. Applied Mathematics - I

3. Applied Physics – I

4. Applied Chemistry 

5. Engineering Drawing-I

6. Construction Materials

General Workshop Practice - I


➤ 2nd Semester Subject List 

1. Applied Mathematics - II 

2. Computer Aided Drawing 

3. Applied Mechanics

4. Basics of Mechanical and Electrical Engg.

5. Basics of Information Technology

6. General Workshop Practice -II


➤ 3rd Semester Subject List 

1. Hydraulics and Hydraulic Machines

2. Concrete Technology 

3. Environmental Studies 

4. Structural Mechanics 

5. Building Construction 

6. Building Drawings


➤ 4th Semester Subject List 

1. Communication Skill-II 

2. Highway Engineering

3. Irrigation Engineering

4. Surveying - I

5. Reinforced Cement Concrete Structures (RCC Structures)

6. Energy Conservation 

7. RCC Drawing

Industrial Training


➤ 5th Semester Subject List 

1. Water and Waste Water Engineering

2. Railways, Bridges and Tunnels

3. Earthquake Engineering

4. Soil Mechanics and Foundation Engineering

5. Surveying-II

6. Waste Water and Irrigation Engineering Drawing 

7. Universal Human Values


➤ 6th Semester Subject List 

Survey Camp

1. Quantity Surveying and Valuation

2. Construction Management, Accounts and Entrepreneurship Development

3. Design of Steel Structure 

4. Steel Structure Drawing

5. Software Application in Civil Engineering

6. Elective  


Higher Education After Diploma In Civil Engineering

दोस्तों यदि आप डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हो तो आप पढ़ाई भी कर सकते हो इसके अलावा अगर आप लोग जॉब करना चाहते हो जब भी कर सकते हो जॉब्स के बारे में मैं आप लोगों को आगे जानकारी देने वाला हूं अगर हम लोग बात करें हायर एजुकेशन की तो आप लोग हायर एजुकेशन की तरफ भी जा सकते हो हायर एजुकेशन में आप लोग एडवांस डिप्लोमा एंड डिग्री कोर्स कर सकते हो इसके अलावा बीटेक भी जैसे कोर्सेज को भी आप लोग कर सकते हो हायर एजुकेशन में आप लोग एडवांस डिप्लोमा एंड डिग्री कोर्सेज को कर सकते हो इसके अलावा आप लोग बीटेक भी जैसे कोर्सेज को भी कर सकते हो।

Jobs 

वहीं अगर हम लोग जॉब्स की बात करें तो आप लोग प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों क्षेत्रों में अपने जॉब्स को कर सकते हो यदि आप लोगों ने डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग किया हुआ है तो आप लोग गवर्नमेंट सेक्टर के जॉब्स जैसे कि RRB JE , SSC JE , PWD , Technician, Etc ऐसे बहुत से जॉब्स है जिनकी आप तैयारी करके Govt Sector में जॉब्स पा सकते है ।

इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत सी प्रतिष्ठित कंपनी है जिसमे आप इंटरव्यू दे सकते है और जॉब कर सकते सकते है ।


Salary A Diploma Holder In Civil Engineering 

अगर सैलरी की बात करे तो ये आपके कई चीजों पर डिपेंड करता है लेकिन एक डिप्लोमा होल्डर की स्टार्टिंग सैलेरी की बात करे तो ये 3 - 4 लाख प्रति वर्ष होती है , जो को आपके Skill और Exp. पर बढ़ती जाती है ।

Conclusion :- उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इसमें कुछ उपयोगी चीज भी मिली होगी इस आर्टिकल को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें साथ ही यूट्यूब पर हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए इस वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहे आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad