ABC I'd Kya Hai ? , Kaise Bnaye ?
नमस्कार दोस्तो , क्या आप भी जानना चाहते हो की ABC I'd क्या होता है , इसे कैसे बनाया जाता है और कैसे डाउनलोड किया जाता है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इसे आप अंत तक जरूर पढ़े ,
ABC ID Kya Hota hai :-
यह एक ऐसी ID है जिसे अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई को कर रहे हो तो आपको इस id को बनवाना पड़ेगा , यह id सभी छात्रों के लिए बनाना जरूरी है , यह छात्र का एक प्रकार का क्रेडिट स्कोर होता है , जिसे वह अपने पढ़ाई के द्वारन प्रयोग कर सकता है ,
ABC का Fullform क्या है ,
अगर हम बात करे की ABC I'd में ABC का मतलब क्या होता है ,तो इसको हम Academic Bank Of Credit के नाम से जानते है।
ABC I'd का क्या काम होता है ,
जैसा की हम जानते है की ABC I'd का मतलब होता है Academic Bank Of Credit , और यह संस्थानों और छात्र के बीच चीजों को और सुविधाजनक बनाने का काम करता है , जो भी क्रेडिट छात्र के पास मौजूद है उसको संचय करना , क्रेडिट ट्रांसफर करना , और क्रेडिट की औपचारिक प्रणाली के माध्यम से डिग्री देने वाले उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) के बीच या भीतर छात्रों की निर्बाध गतिशीलता को सुविधाजनक बनाने के लिए बनाया गया है।
ABC ID kaise Banaye
अगर आप भी अपने ABC id को बनाना चाहते चाहते हो तो खुद अपने फोन से बना सकते हो,ABC id को बनाने के तरीके को नीचे बताया गया है।
Registration for ABC ID Students can register by logging in at
1. Click on My Account → “Login as Student”
2. Click on “Sign in to account via DigiLocker”
3. Enter a valid mobile number and security pin.
4. An OTP is sent to the phone number via SMS.
5. Enter the OTP and click on the “Continue” button
6. Click “Submit” Button
The student will be prompted with the ABC ID creation window