दोस्तों अगर आप लोगों ने भी इस बार अपने स्कॉलरशिप के फॉर्म को फिल किया है और आप लोग यह जानना चाहते हो कि बैंक आधार सीडी क्या होता है और इसको आप लोग कैसे चेक कर सकते हो कि आपका आधार सीडिंग है या नहीं है और अगर आपका आधार सीडिंग है तो किस बैंक के थ्रू है तो यह पूरी जानकारी आप लोगों को इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी इसे आप अंत तक जरूर पड़े।
Aadhar Seeding Kya Hota hai ?
आधार सीडिंग का मतलब यह होता है कि आपका जो आधार कार्ड है वह कहां से लिंक है यानी कि जुड़ा हुआ है अगर आप यह चीज पता कर लेते हो तो आपकी बहुत सारे काम जो है वह आसान हो जाते हैं और वह सारे काम ऑटोमेटिक होते हैं जैसे कि अगर आपको पता रहे कि आपका आधार में कौन सा नंबर जुड़ा हुआ है तो आगे अगर आप लोग कोई भी सरकारी या फिर गैर सरकारी कार्य कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर के थ्रू ही आप लोग उसे कार्य को कंप्लीट कर सकते हो।
Aadhar Seeding In Scholarship
अगर आप एक छात्र हैं और अपने स्कॉलरशिप के फॉर्म को भर रहे हैं तो भी आप लोगों को इसके बारे में पता रहनी चाहिए क्योंकि इस बार जो स्कॉलरशिप के फॉर्म भरे जा रहे हैं उसमें आप लोगों के बैंक डिटेल्स नहीं मांगे जाएंगे उसमें आप लोग डायरेक्ट आधार सीडिंग के थ्रू अपने स्कॉलरशिप को अपने अकाउंट में ले सकते हैं।
आधार सीडिंग कैसे चेक करे
अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपका आधार से कौन सा बैंक जुड़ा हुआ है तो इसे आप लोग दो तरीके से कर सकते हैं पहले है आप एम आधार एप के थ्रू अपने सारे डिटेल को चेक कर सकते हैं दूसरा आप लोग आधार की ऑफिशल वेबसाइट से भी इस चीज को चेक कर सकते हैं दोनों की स्टेप बाय स्टेप इनफॉरमेशन आपको आगे दी गई है।
1) mAadhaar app से आधर सीडिंग कैसे चेक करे ।
• Log in to mAadhaar app.
• Click 'My Aadhaar'
• Then, select 'Aadhaar-Bank Account Link Status'
• Enter Aadhaar number, security code, and click 'Request OTP'
• Enter OTP sent to registered mobile number and click 'Verify' to check status.
mAadhaar app से अपने bank aadhaar seeding को चेक करने के लिए आपके पास एम आधार एप्लीकेशन होना चाहिए आपका आधार नंबर होना चाहिए और इसके साथ-साथ आधार नंबर से जुड़ा मोबाइल नंबर भी होना चाहिए अगर यह तीन चीज हैं तो आप लोग चेक कर सकते हो कि आपका आधार से कौन सा बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है।
2) आधार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के भी आप लोग अपने बैंक अकाउंट को देख सकते हो जो कि आपका आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
• Login in mAadhaar official website
( https://myaadhaar.uidai.gov.in/ )
• Login trough Aadhar number & mobile number
• Click on Bank Seeding Status
• Check Your aadhar link bank account
Conclusion:- उम्मीद है दोस्तों आपको यह पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछे साथी इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना मत बोलिएगा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।