Ads Area

Sub Inspector Kaise Bane , दरोगा कैसे बने , पूरी जानकारी , Mishra Ji Classes

 Sub Inspector ( Daroga ) क्या होते है , कैसे बने ?

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हो , की दरोगा कैसे बनते है , क्या प्रोसेस होता है दरोगा बनने का , दरोगा का क्या काम होता है , दरोगा बनने के लिए क्या क्या जरूरी बाते आपको ध्यान रखनी चाहिए , आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दी जाएगी , अगर आपका भी सपना है पुलिस की वर्दी पहनना और आप भी पुलिस विभाग में दरोगा बनना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। 

Daroga kaise Bane
Sub Inspector Ki Salary 


Sub Inspector कौन होते है ?

Sub Inspector जिसे हिंदी में आप उप निरीक्षक के नाम से जानते है , और इस ही दरोगा भी कहा जाता है , यानी की Sub Inspector, उप निरीक्षक और दरोगा तीनों ही एक ही पोस्ट है ।

दरोगा का क्या काम होता है ?

दोस्तों आपके क्षेत्र मेंअगर कोई भी परेशानी होती है तो सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी जाती है जिसमें थाने पर दरोगा भी उपस्थित होते हैं ऐसे में आपके मन में एकसवाल जरूर आता होगा कि एक दरोगा का क्या काम होता है , एक दरोगा अपने थाने में किस प्रकार के कार्यों को करता है।

नीचे एक सब इंस्पेक्टर यानी के दरोगा के नेतृत्व को बताया गया है ।

➤ थाने में उसके क्षेत्र के कैसे को हैंडल करना , और उसे पर आवश्यक कार्यवाही करना।

➤ क्षेत्र के अंदर होने वाली घटनाओं का निरीक्षण करना।

इस प्रकार दरोगा अपने क्षेत्र के अंदर जितने भी पुलिस विभाग संबंधी कार्य होते हैं उसको करता है।

Education Eligibility Criteria For Sub Inspector

➤ दरोगा बनने के लिए आपका 12वी पास होना चाहिए और इसके साथ आपका स्नातक भी पूरा होना चाहिए 55% अंक के साथ , यानी की अगर आपका स्नातक कम से कम 55% अंक से पूरा है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हो।

Age Limit For Sub Inspector 

➤ इसके अलावा आपकी उम्र 18 - 21 वर्ष के बीच के होनी चाहिए । ( उम्र में Category wise कुछ छूट भी दी जाती है ) 

OBC वर्ग को 3 साल और SC/ST वर्ग को 5 की उम्र में छूट दी जाती है ।

Physical Eligibility Criteria For Sub Inspector

➤ इसमें पढ़ाई के साथ साथ आपका फिजिकल फीट रहना भी जरूरी है , इसमें और इसके कुछ क्राइटेरिया है जिसे अगर आप पार करते हो तभी इसके फॉर्म को भर पाएंगे ।

MALE • Hight :- 170cm Gen Category 

           • Hight :- 168cm ( Other Reserved Category)

Chest :- 83 CM (Minimum 04 CM Expansion)

FEMALE  • Hight:- 157cm Gen Category

                • Hight :- 154cm ( Other Reserved Category)

Race , Long Jump , High Jump , Shot Put , Chances जैसे फिजिकल टेस्ट भी सामिल होते है ।

इनके पैरामीटर आपकों अलग अलग राज्य के वेक्नेसी में आपको अलग अलग देखने को मिल सकता है , इनके नंबर में ज्यादा बदलाव नहीं होता है ।

दरोगा बनने के लिए आपकी उम्र 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए


Sub Inspector (दरोगा) कैसे बने ?

दोस्तों अगर आपका भी सपना है , एक दरोगा बनना और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करना तो आगे इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको पूरे प्रोसेस की जानकारी देने वाला हू, की कैसे आप एक दरोगा बन सकते हो ।

1) Online Form Fill Up :- केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जब भी वैकेंसी आती है तो ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से उसके ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं, यानी की सबसे पहले आपका सभी क्राइटेरिया कंप्लीट होने के बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ।

2) Written Exam :- फॉर्म भरने के कुछ महीनो बाद आपका एग्जाम कराया जाता है , जिसके लिए आपके प्रवेश पत्र को जारी किया जाता है , जिसमे आपके एग्जाम संबंधित सभी जानकारी लिखी रहती है जिससे आप अपने एग्जाम को से पाएंगे।

  Subject In Written Exam 

आपके एग्जाम में गणित , हिंदी , रीजनिंग, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते है , सभी प्रश्नों के निर्धारित नंबर होते है । और आपका पेपर इन विषयों के माध्यम से अलग अलग खंड में बटा होता है ।

3) Document Verification:- Written Exam के बाद आपका रिजल्ट आता है , और जितने भी बच्चे लिखित परीक्षा में पास होते है उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है । और उनके सभी दस्तावेज की जांच की जाती है ।

4) Physical Test :- जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया कि फिजिकल Eligibility में क्या क्या होना चाहिए , तो Document Verification के बाद आपका फिजिकल टेस्ट कराया जाता है । जिसमे आपका मेडिकल टेस्ट भी सामिल होता है ।

5) Merit List :- उपर सभी पड़ाव को पार करने के बाद आपकी फाइनल मेरिट जारी की जाती है , अगर आपका फाइनल मेरिट में नाम आ गया तो समझिए आपका सिलेक्शन पक्का , 

फाइनल मेरिट में नाम आने के बाद आपका जॉब लेटर आता है और कुछ दिनो की ट्रेनिंग के बाद आप As A Sub Inspector पोस्टिंग लेते है।

Sub Inspector Salary 

अगर बात करे शुरुआती सैलरी की तो एक दरोगा की शुरुआती सैलरी 40000 प्रति महीने होती है , जिसमे और भी allowance जुड़ने के बाद अच्छी खासी सैलरी हो जाती है ।


Conclusion:- उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा , अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे साथ ही इसे अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad