Ads Area

Time Management For Students , Students Time Management Kaise करे

Time Management For Students, Time Management Kaise Kare || Mishra Ji Classes 

आप एक स्टूडेंट हो लेकिन आप अपने टाइम को मैनेज नहीं कर पा रहे हो आप तय नहीं कर पा रहे हो कैसे आपको अपने टाइम को मैनेज करना है आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप को ,  एक स्टूडेंट को कैसे टाइम मैनेज किया जाता है , कौन-कौन से इंपॉर्टेंट पॉइंट्स है जिस पर आपको फोकस करना चाहिए उन सभी चीजों के बारे में डिटेल में आपको इस आर्टिकल में समझाया हूं तो अगर आप भी एक स्टूडेंट और अपने टाइम को मैनेज करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Time Management Skill kaise Improve kaise
Time Management Skill For Students 


➣Time Management Skill 

दोस्तों टाइम मैनेजमेंट एक स्किल है जो कि सबके पास नहीं होता है लेकिन अगर किसी के पास यह स्किल हो जाता है कोई इसका Use करना अच्छी तरीके से सीख जाता है तो वह अपने बहुत सारे कामों को आसान कर लेता है और वह जो पाना चाहता है वह भी उसको बहुत ही आसानी से मिल जाता है तो आप भी टाइम मैनेजमेंट स्किल को अपने लाइफ में जरूर Use करें , आगे मैने आप को 5 तरीके बताएं है , जिसका Use करके आप अपने टाइम मैनेजमेंट स्किल को बढ़ा सकते हो।

Top 5 Way To Improve Your Time Manegement Skill For Students.


1) Set Your Goal

दोस्तों आप एक स्टूडेंट है तो आपको ध्यान रखना है कि आप अपने लक्ष्य को जरूर सेट करें , आपके गोल छोटे हो सकते हैं या फिर काफी ज्यादा बड़े हो सकते हैं लेकिन अपने लक्ष्य को जरूर सेट करें आप अपने गोल को कुछ इस तरीके से बांट सकते हो। जैसे कि आप यह कर सकते हो कि आपको अगले 10 दिन में एक चैप्टर आपको कंप्लीट करना है या फिर आप इसे एक हफ्ते में बना सकते हो इस तरीके से आप अपने लक्ष्य को सेट कर सकते हो यह गोल आपके शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों हो सकते हैं तो अगर आप एक स्टूडेंट हो और अपने टाइम मैनेजमेंट स्किल को इंप्रूवमेंट करना चाहते हो तो सबसे पहला पॉइंट यही है कि आपको अपने गोल सेट करने होंगे इसमें आप एक से अधिक गोल भी सेट कर सकते हो।

2) Prioritize Your Task

साथियों कई बार आपके पास बहुत सारे काम होते हैं लेकिन उन काम में आपको कौन सा पहले करना है कौन सा बाद में करना है। , यह आपको क्लियर नहीं होती है जिसकी वजह से आप कोई भी काम नहीं कर पाते हो तो अगला बिंदु यह है कि आपको अपने काम को प्रायोरिटाइज करना है जितने भी टास्क हैं , आपको उनका आपको एक लिस्ट बना लेनी है और उनको एक नंबर वाइज लिख लेना है इससे क्या होगा कि आपका जो नंबर ऊपर है उस पर आपको पहले फोकस करना है और ज्यादा फोकस करना है और सबसे पहले आपके ऊपर वाले टास्क कंप्लीट करने हैं फिर धीरे-धीरे आपको नीचे वाले टास्क कंप्लीट करने हैं तो अपने टास्क को आपको Prioritize करना बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट होता है तो अगर आप एक स्टूडेंट और अपने टाइम को मैनेज करना चाहते हो तो आपको अपने कामों के Task Prioritize कर लेने हैं और उन पर आपको काम करना है।

3) Create A Schedule

आप जितने भी सब्जेक्ट पढ़ रहे हो हर सब्जेक्ट के लिए आपको एक शेड्यूल सेट करना है , अगर आपके पास 6 सब्जेक्ट है  तो आप उन सब्जेक्टों के लिए कुछ टाइम सेट कर लीजिए कि आप यह सब्जेक्ट इतने टाइम के लिए पढ़ोगे, फिर से आप अगला सब्जेक्ट पढ़ना स्टार्ट कर दोगे तो आपको शेड्यूल करना है , आपके पास जितने भी टास्क है या फिर हम कह सकते हैं कि आपके पास जितने भी सब्जेक्ट है उनको आप एक शेड्यूल के रूप में सेट कर सकते हो ऐसा करने से आप एक लिमिटेड शेड्यूल में काम को करना चाहोगे और आप अगले टास्क की ओर आगे भी बढ़ सकते हो।


4) Take Brakes In Your Study

अगर आप ब्रेक लेते हो तो आप जब अगली बार काम को करते हो तो काफी ज्यादा एनर्जी के साथ करते हो तो आप जो भी टास्क कर रहे हो उस टास्क में आपको ब्रेक्स भी लेते रहना है ब्रेक लेने से आपके अंदर अलग एनर्जी आती है ,तो आप जब कुछ ब्रेक लेने के बाद काम करोगे तो आपको ज्यादा एनर्जी के साथ काम करने को मिलेगा तो जो भी आप काम कर रहे हो उसमें आपको एक बार में ही काम को नहीं करना है उनमें आपको टाइम- टाइम पर ब्रेक भी लेते रहनी चाहिए।


5) Avoid Your Distraction

आप मानो या ना मानो लेकिन आपको पता रहता है कि आपका काम में कौन सी चीज बाधा ला रही है और कौन सी चीज नहीं । , जब भी आप कोई काम करने जा रहे हो तो जितने भी आपके डिस्ट्रक्शन है उनको अपने काम से दूर रखना है जितने भी आपके डिस्ट्रक्शन है उनको आपको अवॉइड करना है , उदाहरण में मान लीजिए आप पढ़ाई करते टाइम मोबाइल को बार-बार चलाते हो तो आपको यह चीज नहीं करना है पढ़ाई करते टाइम मोबाइल को अपने से दूर रख लेना है  या फिर उसे आप स्विच ऑफ करके दूर रख सकते हो इससे आपका फोकस मोबाइल पर ना होके आपकी पढ़ाई पर होगा अगर आप इसे कुछ दिन तक अपने प्रैक्टिस में लाते हो तो बाद में यह आपके लिए ज्यादा हेल्प करेगा क्योंकि आपके बार बार करने से यह आपकी प्रैक्टिस में आ जाएगा , और बाद में आपको इसका बेनिफिट भी मिलेगा।

इन्हे भी पढ़े 


Conclusion ( निष्कर्ष )

उम्मीद आपके ऊपर बताया कि यह पांचो तरीके समझ में आए होंगे अगर आप इसको अपने लाइफ में इंप्लीमेंट करते हो कहीं ना कहीं आप अपने टाइम को अच्छी तरीके से मैनेज कर पाओगे और जो भी आप अपने गोल सेट करते हो उन्हें आप जरुर पाओगे।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं साथ ही ऐसे ही वीडियो और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें। Follow Mishra Ji Classes 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad