Top 5 High Paying Skill In India
दोस्तो क्या आप भी जानना चाहते हो, कि भारत में कौन से ऐसे स्किल हैं जिन्हें सिख करके आप एक अच्छी खासी सैलरी की नौकरी कर सकते हो, तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग टॉप फाइव हाईएस्ट पेइंग स्किल इन इंडिया ( Top 5 High Paying Skill In India ) के बारे में डिटेल में समझेंगे, अगर आप भी एक अच्छी सैलरी वाले जॉब को करना चाहते हो तो आपको इनमें से किसी एक स्किल को जरूर सीखना चाहिए अगर आप ऐसा करते हो तो आप एक अच्छी जॉब पा सकते हो।
Top 5 Skill / Course |
Top 5 High Paying Jobs In India
इस आर्टिकल में आगे हम लोग Top 5 Skill या फिर आप यह कह सकते हैं कोर्स, के बारे में जानेंगे जिनकी अगर आप लोगों को नॉलेज होती है , जिनके बारे में अगर आप लोग सीख लेते हो तो कहीं ना कहीं आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाएगा और इन फ्यूचर अगर आप लोग इसी फील्ड में अपने करियर को बनाते हो तो आपको एक अच्छी खासी सैलरी भी देखने को मिलेगी तो आगे बताने वाले जितने भी Skill या फिर कोर्स है वह आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाले हैं इन्हें आप लोग ध्यान से समझिएगा।
1) Digital Marketing Course / Skill
दोस्तों हमारे लिस्ट की सबसे पहले नंबर पर डिजिटल मार्केटिंग है , तो डिजिटल मार्केटिंग स्किल एक ऐसी Skill है जिसे अगर आप लोग सीख लेते हो तो आप जॉब्लेस नहीं रहने वाले हो, डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारी स्किल आते हैं जिनमें आप लोग SEO , कंटेंट मार्केटिंग औऱ ईमेल मार्केटिंग जैसे कई सारे स्किल होते हैं अगर आप इनमें किसी एक में भी महारत हासिल कर लेते हो तो आप जॉब्लेस नहीं रहने वाले हो क्योंकि ज्यादातर कंपनी जो है ऐसे लोगों को हायर करती हैं जिनके पास डिजिटल मार्केटिंग स्किल होती है।
Frasher Salaey :- 2 - 4 LPA
Experience Salary :- 4 - 20 LPA+
2) Web Or App Development Course
दोस्तों अगला और दूसरे नंबर पर आता है वेब या फिर एप डेवलपमेंट ( Web Or App Development ) जैसे कि मैंने आप सभी लोगों को ऊपर ही बताया कि जितनी भी कंपनी है या फिर छोटे या बड़े बिजनेसमैन है, वे सभी अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आने की कोशिश करते रहते हैं और इस दौरान वह अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का निर्माण करते हैं, इसके थ्रू वह अपने प्रोडक्ट को या फिर सर्विसेज को कस्टमर तक पहुंचाते हैं तो इस कड़ी में अगर आप लोग वेबसाइट या फिर एप डेवलपर बन जाते हो तो आप कभी भी जॉब्लेस नहीं रहने वाले हो, यह एक ऐसा स्किल है इसके माध्यम से आपको एक अच्छी सैलरी वाली जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाती है और यह कोर्स इंडिया में इन डिमांड है, तो आप वेब डेवलपमेंट या फिर एप डेवलपमेंट जैसे कोर्सेज को भी कर सकते हो।
Frasher Salary:- 1 - 5 LPA
Experience Salary :- 5 - 20 LPA +
3) Software Development Course
तीसरा और अगला है सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स , तो यह कोर्स आपको सॉफ्टवेयर को कैसे बनाना है , कैसे उसको मेंटेन करना है और भी बहुत सारी चीजों को सिखाता है इस कोर्स के दौरान आप लोग एक्चुअल में कैसे सारी चीज सॉफ्टवेयर के माध्यम से बहुत ही आसान की जाती है वह सारी चीज आप लोग सिखते हैं आज के इस नए जमाने में सभी कंपनी किसी न किसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके अपने कंपनी को रन करते हैं ऐसे में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स बहुत ही ज्यादा इन डिमांड कोर्स माना जाता है तो अगर आप लोग इसको सीख लेते हो इस स्किल को डेवलप कर लेते हो तो आप कभी भी जॉब्लेस नहीं रहने वाले हो तो अगर आप भी एक अच्छी सैलरी वाला जॉब करना चाहते हो तो आप एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स को सीख सकते हो।
● सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के अंतर्गत आप साइबर सिक्योरिटी ( Cuber Security) डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (Data base Administrative) यूआई यूएक्स फ्रेमवर्क डेवलपमेंट (UI/UX Frame Works Development) जैसे चीजों को सिखते हैं और इसे अपने जॉब में आप अप्लाई करते हैं।
Fresher Salary :- 1 - 4 LPA
Experience Salary:- 4 - 15 LPA
4) IT Project Manegment Course
दोस्तों अगला और चौथे नंबर पर आपका आता है आईटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स (IT Project Manegment Course) , दोस्तों इस कोर्स के दौरान अगर हम बात करें तो आप लोग कैसे कोई भी जो प्रोजेक्ट्स होते हैं उनको हैंडल करना होता है , कैसे उसको स्क्रैच से लेकर कंप्लीट करना होता है वह सारी चीज आप लोग इस कोर्स के दौरान सिखते हो और यह कोर्स बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाता है क्योंकि जितने भी कंपनी है चाहे वह छोटी कंपनी हो या फिर बड़ी कंपनी हो वहां पर हर काम को एक प्रोजेक्ट के रूप में किया जाता है तो उसमें एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम की जरूरत पड़ती है तो अगर आप लोग इस कोर्स को सिखते हो तो आप कभी भी जॉब्लेस नहीं रहने वाले हो आप इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत ही आसानी से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की टीम में जॉब मिल जाएगी और इस कोर्स की यह खासियत है कि इसमें आप लोगों को एक अच्छी खासी सैलरी भी देखने को मिल जाती है।
Fresher Salary :- 2 -5 LPA
Experience Salary :- 5 - 40 LPA +
5) AI & Machine Learning Course
आज के समय में जो सबसे ज्यादा फेमस और इंपॉर्टेंट कोर्स है वह है AI और मशीन लर्निंग , आज के इस नए दौर में AI ने आपके कितने कामों को बहुत ज्यादा सरल और आसान बना दिया है ऐसे में अगर आप लोग हैं AI और मशीन लर्निंग से रिलेटेड कोर्सेज को करते हो तो आपको बहुत ही आसानी से जॉब मिल जाएगी और दोस्तों यह जो कोर्स है वह आप लोगों का फ्यूचर भी है तो अगर आप लोग फ्यूचर में एक अच्छी खासी सैलरी वाले जॉब को करना चाहते हो या फिर अपने करियर को बनाना चाहते हो तो हैं मशीन लर्निंग कोर्स आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा तो आप इस कोर्स या फिर कह सकते हैं इस स्किल को आप जरूर सीखें।
AI और मशीन लर्निंग के अंतर्गत आप डाटा साइंस (Data Science) ,कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और AI और मशीन लर्निंग की चीजों को डिटेल में समझते हैं और इनका प्रयोग आप लोग करते हो तो यह सारी चीज मशीन लर्निंग के अंतर्गत आता है , जिन्हें आप इस कोर्स के दौरान सीखते है।
Fresher Salary:- 3 - 5 LPA
Experience Salary :- 5 - 35 LPA +
Also Read This 👇
Conclusion
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर पूछे , साथ ही इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूल ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट Mishra Ji Classes को जरूर फॉलो करें।