Mechanical Engineering Kaise Kare || All Information
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने वाले हैं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या होता है इसे आप कैसे कर सकते हो मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए आपको कैसे एडमिशन लेना होगा यानी की एडमिशन प्रोसेस क्या है साथ में ही एडमिशन मिलने के बाद आप लोगों की पढ़ाई किस प्रकार की होती है और इसके बाद जब आप का मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंप्लीट हो जाएगा तो आपको प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब कौन-कौन सी मिलेगी किस कंपनी में मिलेगी और साथ में ही आपको कितनी सैलरी मिलेगी इन सब की जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है अगर आप भी इन सब चीजों के बारे में डिटेल में समझाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
How to Become A Mechanical Engineer |
Mechanical Engineering Kya Hai
दोस्तों इंजीनियरिंग की एक शाखा के अंतर्गत ही आपका मैकेनिकल इंजीनियरिंग आता है जैसे कि आप सभी लोगों को पता है कि इंजीनियरिंग में बहुत सारी शाखाएं होती हैं जैसे कि सिविल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग , इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी , कंप्यूटर साइंस , इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन इसके अलावा बहुत सारे सब ब्रांचेस होते हैं इसमें ही एक होता है मैकेनिकल इंजीनियरिंग , इसके बारे में आज हम लोग डिटेल में समझने वाले हैं।
Mechanical Engineer Ka Kya Kaam Hota Hai
दोस्तों किसी भी कोर्स को करने से पहले आपके मन में यह सवाल जरूर आता है कि अगर हम लोग इस कोर्स को कर लेते हैं तो उसके बाद हमें कौन सा काम करना पड़ेगा यानी कि एक मैकेनिकल इंजीनियर का क्या काम होता है यह आपके मन में प्रश्न जरूर होगा तो दोस्तों अगर हम लोग बात करें कि एक मैकेनिकल इंजीनियर का क्या काम होता है तो आपने देखा होगा जितनी भी मशीनरी हैं चाहे हम लोग बात करें ऑटोमोबाइल सेक्टर की चाहे हम लोग बात करें कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की चाहे हम लोग बात करें कमर्शियल व्हीकल की , एग्री मशीनरी की, यह सारी चीज आप लोगों की मशीनरी में आती है और इस मशीनरी को ही डिजाइन करने से लेकर के एक्चुअल में बनने तक का काम एक मैकेनिकल इंजीनियर का होता है।
Mechanical Engineering Kaise Kare , Mechanical Engineer Kaise Bane
Intrest In Mechanical:- दोस्तों चाहे कोई काम हो या फिर कोई पढ़ाई हो आप उसे तभी अच्छे से कंप्लीट कर पाओगे जब आपका उसके अंदर इंटरेस्ट होगा तो अगर आपका इंटरेस्ट मैकेनिकल में है तो आप एक मैकेनिकल इंजीनियर बन सकते हो आगे मैंने आपको बताया कि किस तरीके से आप लोग मैकेनिकल इंजीनियर बन सकते हो।
दोस्तों जाहिर सी बात है एक मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको मैकेनिक की पढ़ाई करनी पड़ेगी तो इसके लिए आप लोगों के दो रास्ते हैं पहला है कि आपने 10th या फिर ट्वेल्थ किया है तो आप लोग डिप्लोमा कर सकते हो जिसे आप पॉलिटेक्निक के नाम से जानते हो और दूसरा यह है कि अगर आप लोगों ने ट्वेल्थ किया हुआ है या फिर आप ने हाल ही में डिप्लोमा कंप्लीट किया हुआ है तो आप बीटेक या फिर भी जिसे आप लोग बैचलर इन टेक्नोलॉजी या फिर बैचलर इन इंजीनियरिंग के नाम से जानते हो। तो पॉलिटेक्निक और बीटेक यह दो तरीके हैं आप लोगों के मैकेनिकल इंजीनियर बनने की।
Admission Process
बाकी कोर्सेज की तरह इनका भी एडमिशन प्रक्रिया लगभग से समान होता है सबसे पहले आपको इसके एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म को फिल करना होगा उसके बाद आपका एंट्रेंस एग्जाम होगा और एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट के बाद आप लोगों का ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन होगा इस ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आप लोग अपने मनपसंद कॉलेज को फील करेंगे और जब आप लोगों को कॉलेज अलॉट हो जाएगा उसके बाद आप लोग अपने कॉलेज की फीस और बाकी डाक्यूमेंट्स को जमा करके एडमिशन ले पाओगे।
Job Opportunities ( Govt Vs Privet )
दोस्तों बात करें मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद जब आप लोग एक मैकेनिकल इंजीनियर बन जाओगे तो आपकी जॉब कौन-कौन से सेक्टर में लगेगी तो आप लोग प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों जगह पर जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हो आप दोनों जगह के लिए जॉब के लिए एलिजिबल हो जाओगे , आगे हम लोग डिटेल में जानने वाले हैं कि गवर्नमेंट सेक्टर में और प्राइवेट सेक्टर में कौन-कौन सी जॉब है और कितनी आपको सैलरी मिलती है।
Govt Sector Jobs , Company & Salary
दोस्तों गवर्नमेंट सेक्टर जो एरिया है वह काफी बड़ा है आगे हम लोग इसके सभी कंपनी के बारे में जानेंगे लेकिन अगर हम बात करें गवर्नमेंट जॉब की तो आप लोग मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद ,Ssc JE , Railway JE और रेलवे लोको पायलट जैसे वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हो और एग्जाम क्लियर करने के बाद आप लोग इन जॉब्स को कर सकते हो
- Indian Railway Website : https://www.rrbapply.gov.in/
- SSC Website:- https://ssc.gov.in/home/apply
- ISRO :- Indian Space Research Organization : https://www.isro.gov.in/Careers.html
- DRDO :- defence research and development organisation: https://drdo.gov.in/drdo/index.php/careers?title=&order=title&sort=desc&page=1
- NHPC :- National hydroelectric power corporatio
- Gail :- gas Authority of India
- ONGC :- oil and natural gas corporation
- CIL :- Coal India Limited
- HPCL :- Hindustan Petroleum Corporation Limited
- BHEL :- Bharat Heavy Electrical Limited
Salary In Govt Sector Job For Mechanical Engineer:- दोस्तों अगर हम लोग बात करें सैलरी की गवर्नमेंट सेक्टर में तो अगर आप लोग प्रेशर हो तो आपकी जो सैलरी होगी वह 5 लाख पर अन्नुम से शुरू होगी जो कि आप लोगों के एक्सपीरियंस के साथ और आप लोगों के प्रमोशन के साथ बढ़ती भी है लेकिन एक मिनिमम यानी की बेसिक सैलरी जो आप लोग की होती है वह लगभग 5 लाख से शुरू हो जाती है गवर्नमेंट सेक्टर में
Privet Sector Job , Company & Salary For Mechanical Engineer
दोस्तों जैसा कि मैं आप लोगों को बताया कि जिस प्रकार से गवर्नमेंट सेक्टर मैकेनिक इंजीनियरों के लिए काफी ज्यादा बड़ा है उसी प्रकार से आप लोगों का प्राइवेट सेक्टर भी काफी ज्यादा दायरे में फैला हुआ है इसमें हजारों कंपनी हैं जिनमें आप लोग अप्लाई कर सकते हो और यह रिपोर्टेड कंपनी है जहां पर आप लोग अपने जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हो लेकिन जो सबसे बड़ी दिक्कत यह आती है कि आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सी कंपनी में कब जब आई है तो इसके लिए आप लोगों को बेसिकली उन कंपनी के वेबसाइट पर विकसित करना होगा जिनके नाम के साथ-साथ लिंक मैंने नीचे प्रोवाइड किए हुए तो आप लोग इन पर चेक आउट करके इन कंपनियों के जॉब ऑपच्यरुनिटीज को देख सकते हो
- Tata Group :
- Kirlosker Group :
- Mahindra & Mahindra :
- The Godrej Group
- L & T
- Ashok Leyland
- GM
Salary In Privet Sector For Mechanical Engineer
दोस्तों अगर हम लोग बात करें प्राइवेट सेक्टर में सैलरी की तो यह था उसकी काफी ज्यादा वेरी करती है कि आप लोग किस कंपनी में काम कर रहे हो और किस जॉब रोल पर काम कर रहे हो तो ऐसे में अगर आप लोग एक प्रेशर है तो आपकी जो बेसिक सैलरी स्टार्ट होगी वह तीन से पांच लाख होती है पर अन्नुम इसके साथ ही जो प्राइवेट सेक्टर है दोस्तों उसमें आप लोग की सैलरी इंक्रीमेंट काफी अच्छी खासी देखने को मिलती है इसमें आप लोग एक्सपीरियंस और स्केल के साथ आपको एक अच्छी खासी सैलरी देखने को मिल जाती है
Conclusion
उम्मीद है आपको मैकेनिकल इंजीनियर के ऊपर लिखा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको इस संबंध कोई भी प्रश्न या फिर सवाल है तो नीचे कमेंट्स के क्षेत्र के माध्यम से जरूर पूछे साथ इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए इस वेबसाइट पर जरुर विजिट करते रहे आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद