RRB ALP NEW VECENCY 2025 || Official Notification Out 2025
दोस्तों अगर आप भी RRB ALP 2025 के फॉर्म को भरना चाहते हो और नई वैकेंसी के बारे में सारी जानकारी चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको RRB ALP 2025 की पूरी जानकारी दी है. RRB ALP NEW VECENCY 2025
![]() |
RRB ALP 2025 |
RRB ALP NEW Notification
आरआरबी के द्वारा ALP 2025 की नई वैकेंसी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इस नोटिफिकेशन में सभी Zone को मिलाकर के टोटल 9970 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है पिछले साल भी आपको वैकेंसी देखने को मिली थी और जिस तरह से रेलवे ने बोला है कि वह हर साल ALP के लिए वैकेंसी लेकर आएंगे वह उसे फॉलो कर रहे हैं और इस साल भी आपको 9970 पोस्ट पर वैकेंसी देखने को मिल रही है जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
RRB ALP 2025 Imp Date
Application Start Date :- 12 April 2025
Form Submission Last Date :- 11 May 2025
Fee Submission Last Date :- 13 May 2025
Correction Date :- 14 May - 23 May 2025
RRB ALP 2025 Application Fee
Gen / OBC / EWS (Male) :- 500 /-
SC / ST / PH (Male) :- 250 /-
All Category Female :- 250 /-
RRB ALP Eligibility Criteria
1) 10+ITI - दोस्तों अगर आपने दसवीं पास किया है और दसवीं के बाद अपने आईटीआई किया हुआ है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं. आईटीआई अपने नीचे दिए गए किसी भी ट्रेड से किया है तो आप इस फॉर्म को भरने के लिए Eligible है।
ITI Trade List
Fitter, Electrician, Instrument Mechanic, Millwright/Maintenance Mechanic, Mechanic (Radio & TV), Electronics Mechanic, Mechanic (Motor Vehicle), Wireman, Tractor Mechanic, Armature & Coil Winder, Mechanic (Diesel), Heat Engine, Turner, Machinist, Refrigeration & Air- Conditioning Mechanic
2) 10 + Diploma - दोस्तों अगर आप लोगों ने पॉलिटेक्निक यानी कि डिप्लोमा किया हुआ है तो भी आप इस फॉर्म को भर सकते हो आपने अगर नीचे बताए गए ट्रेड में पॉलिटेक्निक या फिर डिप्लोमा किया हुआ है तो आप इस फॉर्म को भरने के लिए Eligible है।
Trade List
Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering
3) B.E / B.Tech - अगर आपके पास भी या फिर बीटेक की डिग्री है फिर भी आप इस फॉर्म को भर सकते हो यानी कि बीटेक करने वाले छात्र भी इस फॉर्म को भरने के लिए Eligible है।
Trade List
Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering.
RRB ALP Age Criteria
दोस्तों अगर हम लोग RRB ALP Age Criteria की बात करें तो आपकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए अगर आपकी उम्र कितनी है तो आप लोग इस Form को भरने के लिए एलिजिबल हो आपके यहां पर अलग से एज रिलैक्सेशन भी देखने को मिलता है जिसकी डिटेल जानकारी आपको नीचे बताई गई है।
SC & ST Category Age Relaxation:- 5 Year
OBC Category Age Relaxation :- 3 Year
For details Age Relaxation information pls Download Full Notification- Click Here
RRB ALP Imp Link 2025
Fill Application Form :- Click Here
Pay Examination Fee :- Click Here
Download Full Notification :- Click Here
Official Website :- Click Here