Forest Ranger Officer || Educational Criteria, Age , Job , Salary || All Information
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि कैसे आप फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर बन सकते हो अगर आपका भी इंटरेस्ट जंगल , पेड़-पौधे, जानवर और इनसे रिलेटेड वातावरण में है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर जिसे आप लोग वन क्षेत्रपाल के नाम से जानते हो ,आज के इस आर्टिकल में FRO कैसे बन सकते हैं के बारे में डिटेल में जानेंगे तो इस आर्टिकल को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें,
![]() |
Forest Ranger Officer |
Education Criteria For FRO
अगर आप भी फॉरेस्ट रेंजर बनना चाहते हो तो इसके लिए आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए आपका ग्रेजुएशन फिजिक्स , केमेस्ट्री , मैथमेटिक्स , बॉटनी , वेटरनरी साइंस आदि या फिर इंजीनियरिंग के किसी भी क्षेत्र से अगर आपने अपना ग्रेजुएशन किया है तो आप भी FRO के फॉर्म को भर सकते हो और फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर बन सकते हो।
Age Criteria For Forest Ranger Officer
Age क्राइटेरिया की बात करें तो अगर आप फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर बनना चाहते हो तो आपकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए अगर आपकी उम्र इतनी है तो आप फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर बन सकते हो साथ में ही अगर आप ओबीसी या फिर एससी एसटी कैटेगरी से आते हो तो आपको उम्र में कुछ वर्षों की छूट भी देखने को मिल जाती है।
Exam Patter Of Forest Ranger Officer Exam
फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के लिए जो एग्जाम पैटर्न है वह हर स्टेट का लगभग से होता है आपका एग्जाम तीन स्टेज में कराया जाता है पहले स्टेज में आपका लिखित एग्जाम होगा जिसमें आपके GK/GS और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं वहीं पर दूसरे स्टेज में आपका फिजिकल एक्जाम होगा जिसमें आपकी रनिंग , लॉन्ग जंप , हाई जंप आदि फिजिकल टेस्ट होते हैं और तीसरे स्टेज में आपके मेडिकल्स पैरामीटर चेक किए जाते हैं जितने भी कैंडिडेट इन तीनों स्टेज को क्वालीफाई करते हैं वह फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर बनने के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं।
Work of a Forest Ranger Officer
दोस्तों आपके मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर का काम क्या होता है तो अगर हम लोग एक फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के काम के बारे में जाने तो यह काम बहुत ही ज्यादा मल्टी टास्किंग वाला होता है इसमें एक फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर को जंगल के नियम कानून को लागू करना वहां के जानवर , पेड़ पौधे और सभी चीजों के देखरेख करना और जो नियम है उनका लोगों से पालन करवाना , आपदा के समय पर सभी चीजों का संरक्षण करना , योजनाएं बनाना और उनको वहां पर लागू करना , अगर कोई नियम कानून तोड़ता है तो उसको दंड देना , ऐसे बहुत सारे काम होते हैं जो फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के द्वारा किया जाता है
Salary of a Forest Ranger Officer
दोस्तों जिस प्रकार से मैंने आपको बताया कि एक फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एक मल्टी टास्किंग Man होता है इस तरह से जो फॉरेस्ट डेंजर ऑफिसर की सैलरी होती है वह भी बहुत ही अच्छी खासी होती है सामान्य तौर पर हर स्टेट में लोकेशन वाइज , एरिया वाइज सैलेरी अलग-अलग देखने को मिलती है इसलिए अगर हम लोग बात करें फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की सैलरी की तो यह कम से कम 35 000 और अधिक से अधिक 1 लख रुपए तक होती है दोस्तों एक फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की सैलरी डिपेंड करती है कि उसकी जॉब पोस्टिंग किस स्टेट में है, किस लोकेशन पर है किस एरिया में है और जो एरिया है वह कितने किलोमीटर में फैला हुआ है तो यह सारी चीज डिपेंड करती है इस आधार पर एक फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की सैलरी होती है।
Comment Your Opinion
दोस्तों उम्मीद है फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर पर लिखा हुआ या लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपका इससे संबंधित कोई भी प्रश्न या फिर सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ,साथ ही आप फॉरेस्ट रेंजर बनना चाहते हैं या फिर नहीं वह भी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इस आर्टिकल में अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही इस वेबसाइट के माध्यम से और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए वेबसाइट को फॉलो जरूर करें आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।