पॉलिटेक्निक सेमेस्टर एग्जाम के लिए एग्जामिनेशन फीस कैसे भरे ,|| पूरी जानकारी ।
दोस्तों अगर आप लोग भी पॉलिटेक्निक के छात्र हो और अपने Bteup Examination Fee को भरना चाहते हो तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को बताया गया है कि किस तरीके से आप अपने एग्जामिनेशन फीस को बहुत ही आसानी तरीके से भर सकते हो तो इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें।
![]() |
How To Fill Bteup Examination Fee 2021-22 |
Bteup Examination Fee 2021-22
अगर आप पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे होंगे तो आपको यह जरूर पता होगा कि जब भी आप के सेमेस्टर एग्जाम कराए जाते हैं तो उससे पहले आप सभी लोगों के एग्जामिनेशन फॉर्म भी बनाए जाते हैं इस एग्जामिनेशन फॉर्म में आपसे कुछ रुपए भी चार्ज किए जाते हैं वहीं एग्जामिनेशन फीस आप लोगों को कैसे भरा जाएगा उसकी जानकारी यहां पर दी जाएगी।
Bteup Examination Fee Details 2021-22
दोस्तो नीचे आप को जानकारी दी गई है कि कितना एग्जामिनेशन फीस आप से लिया जाएगा यानी कि एग्जामिनेशन फीस के बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को नीचे बताई गई है।
1) सेमेस्टर प्रणाली के विषम सेमेस्टर परीक्षा 2022 ( प्रथम , तृतीय , पंचम ) एवं विशेष व्यक्ति पर परीक्षा 2022 में सम्मिलित छात्र - छात्राओं की परीक्षा शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क एवं अंकतालिका शुल्क के लिए जाने वाले कुल धनराशि :- ₹420 प्रति छात्र / छात्रा प्रति सेमेस्टर
2) वार्षिक पद्धति द्वारा संचालित पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन फार्मेसी हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क एवं अंकतालिका शुल्क की कुल धनराशि :- ₹ 200 प्रति छात्र / छात्रा
3) विषम सेमेस्टर परीक्षा 2022 ( प्रथम , तृतीय , पंचम ) सेमेस्टर के छात्र / छात्राओं तथा वार्षिक पद्धति 2022 के अंतर्गत अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के एक या दो विषय में बैक पेपर होने पर बैक पेपर परीक्षा हेतु ली जाने वाली कुल धनराशि :- ₹200 प्रति छात्र / छात्रा
4) विशेष बैक पेपर परीक्षा 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क एवं अंकतालिका शुल्क की कुल धनराशि :- ₹370 प्रति छात्र / छात्रा ( एक अथवा दो बैक पेपर होने पर )
How To Pay Bteup Examination Fee
इस बार की आप लोगों के जो एग्जामिनेशन फीस है उसे आप अपने ट्रेजरी चालान के माध्यम से भर सकते हैं।
ज्यादातर पॉलिटेक्निक संस्थान में Sbi Collect के माध्यम से भी आप लोगों की फीस जमा होती हैं इस प्रकार से जो आपकी एग्जामिनेशन फीस है उसे भी आपके Sbi Collect के माध्यम से ही जमा कराया जाएगा Sbi Collect से कैसे आप अपने एग्जामिनेशन फीस को जमा कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
Step I :- Go To SBI Collect Website
सबसे पहले आपको एसबीआई कलेक्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
Step II :- Click To Proceed
आपको सभी टर्म एंड कंडीशन पढ़कर चेक बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
Step III :- Select State & Select Type Of Institute
अब आपको अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है उसके साथ-साथ आपको अपने इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करके वह बटन पर क्लिक कर देना।
Step IV :- Select Institute
अब आपको अपने कॉलेज या इंस्टीट्यूट को सेलेक्ट करना है।
Step V :- Select Peyment Category
अब आपको अपने पेमेंट कैटेगरी को सेलेक्ट करना है कि किस प्रकार का आप फीस बनना चाहते हैं। ( Select Term Fee For Examination Fee )
Step VI :- Fill All Details & Submit
हम आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल भरनी है इसके साथ ही सभी डिटेल बनने के बाद आप लोगों को सम्मिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Step VII :- Select Peyment Method
दोस्तों जैसे ही आप लोग सबमिट बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने पेमेंट ऑप्शन खुल जाएंगे अब आपको अपना पेमेंट मैटर सेलेक्ट करना है और अपनी फीस का पेमेंट कर देना है।
Step VIII :- Take Print Out
पेमेंट का आप लोगों को एक प्रिंट आउट लेना है और अपने एग्जामिनेशन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ उसको अपने कॉलेज में जमा कर देना है।
Fill Your Examination Fee :- Click Here
इन्हें भी पढ़े 👇
How To Fill Bteup Examination Form 2021-22
Bteup Examination Form Last Date
Final Word :-
इन सब स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने एग्जामिनेशन फी को एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से भर सकते हो अगर आप लोग कैसे जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछेगा साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।