Ads Area

ICAR Course Kya Hai Kaise Kre - Mishra Ji Classes

ICAR Course Kya Hai , ICAR की पूरी जानकारी 

दोस्तों अगर आप लोग भी आईसीएआर कोर्स के बारे में जानना चाहते हो आपको आईसीएआर क्या है ( ICAR Kya Hai ? ) इसके बारे में पूरी इंफॉर्मेशन नहीं है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में आप लोगों को आईसीएआर कोर्स क्या है ( ICAR Course Kya Hai ? ) उसकी पूरी जानकारी आपको दी गई है।

ICAR course Kya hai kaise kre
ICAR Course Kya Hai Kaise Kre.

ICAR क्या है ? (ICAR Kya Hai ) What Is ICAR 

आईसीएआर उन छात्रों के लिए बहुत मायने रखता है जो एग्रीकल्चर में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर आगे की पढ़ाई को एग्रीकल्चर के क्षेत्र में करना चाहते हैं और अपने कैरियर को कृषि के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कृषि हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है आईसीएआर भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक संस्था है लोगों में फसल के प्रति जागरूकता बनी रहे इसीलिए आईसीएआर की स्थापना की गई थी। 

ICAR FullForm - 

ICAR का फुल फॉर्म Indian Council Of Agricultural Research ( इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च ) है , जिसे हिंदी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कहते हैं जिसका सीधा संबंध बागवानी , मात्यिकी और पशु विज्ञान सहित कृषि , फसल व खेती से है।

Course Eligibility - 

दोस्तों अगर आप लोग इस कोर्स को करना चाहते हो तो इसके लिए आपका 12 वीं पास होना चाहिए 12वीं 12वीं में आपका पीसीएम PCM/ पीसीबी PCB / एग्रीकल्चर Agriculture / Biology बायोलॉजी / Chemistry केमिस्ट्री सब्जेक्ट होने अनिवार्य है। साथी आपका 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने आवश्यक है अगर आप इन सभी क्राइटेरिया को पार करते हैं तो आप आईसीएआर कोर्स करने के लिए Eligible हो जाएंगे। 

ICAR Course Details - 

जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया कि आईसीएआर एक संस्थान है जिसमें कृषि से संबंधित सभी कोर्स कराए जाते हैं इनमें यूजी ( Under Graduate ) And पीजी ( Post Graduate ) दोनों प्रकार के कोर्स होते हैं आप लोगों को नीचे यूजी और पीजी से संबंधित जितने भी कोर्स हैं  जो आईसीएआर के अंतर्गत होते हैं उन सभी की जानकारी दी गई है। 

UG Course Releted To ICAR 

इसके अंतर्गत आप सभी के बैचलर कोर्स आते हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं। 

  • Bsc. Agriculture 
  • Bsc. ( Hons. ( Forestry  
  • Bsc. ( Hons. ) Sericulture
  • Bsc. ( Hons. ) Horticulture 
  • Bsc. ( Hons. ) Community Science 
  • Food Nutrition and Dietetics 
  • B.Tech Agriculture Engineering 
  • B.Tech Food Technology 
  • B.Tech Dairy Technology 
  • B.Tech Bio Technology

Post Graduate Course In ICAR 

दोस्तों जिस प्रकार से आईसीएआर कोर्सेज में यूजी कोर्सेज होते हैं उसी प्रकार से पीजी कोर्सेज की भी संख्या बहुत अधिक है इनमें से आप अपने मनपसंद कोर्स को चुनकर अपने पीजी को कंप्लीट कर सकते हो और अपनी पढ़ाई को आईसीएआर के क्षेत्र में करके इससे जुड़ी नौकरी भी कर सकते हो कुछ पीजी कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए। 

  • Agriculture
  • Horticulture
  • Agronomy 
  • Dairy Science 
  • Plant Science / Social Science 
  • Animal Science 
  • Physical Science 
  • Plant Biotechnology 
  • Animal Bio Technology 
  • Agri Business Management 
  • Entomology and Nematology 
इन्हें भी पढ़े

Conclusion - 

उम्मीद है आप लोगों को आईसीएआर कोर से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी इससे जुड़ा अगर आपका कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से हम से जरूर पूछें साथी इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad