Ads Area

क्या पॉलिटेक्निक फॉर्म में अपने ग्रुप को बदल सकते है (Group Correction Kaise Kre)

Jeecup Application Form 2022 

दोस्तो आपने अपने Jeecup Application Form 2022 को भरा होगा , और अगर आपके फॉर्म में ग्रुप को लेकर कोई दिक्कत आई हो तो ये आर्टिकल आपके लिए होने वाली है क्युकी इसमें में आपको बताऊंगा कि आप Jeecup Application Form 2022 के अपने फार्म में ग्रुप में कोई Correction (सुधार) कर सकते है या नहीं। 


Jeecup Application Form Last Date 

दोस्तो अगर आप में से कोई ऐसा विद्यार्थी है जिन्होंने अभी तक Jeecup Application Form 2022 को भरा नहीं है तो वो इस फॉर्म को 17 अप्रैल तक भर सकते है।

Jeecup फॉर्म को सावधानी से भरे 

दोस्तो अगर आप किसी भी फॉर्म को भरते हो तो आपको उस फॉर्म को सावधानी से भरना चाहिए , क्यूकी अगर आपके फॉर्म में आपके द्वारा कोई जानकारी गलत भर दी जाएगी तो आगे आपके प्रवेश प्रक्रिया में आपको परेशानी हो सकती। 

क्या Jeecup Application में सुधार होता है ? 

दोस्तो अगर आपने Jeecup Application Form से को Final Submit यानी कि आपने फॉर्म को पूरी तरह से भर दिया और आपके फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो आप भी अपने फॉर्म में सुधार का मौका पाएंगे , ये मौका परिषद द्वारा Correction Date के रूप में दिया जाता है।

Jeecup Correction Date Kab hai 

दोस्तो अगर आपने Jeecup Application Form को भरा है और आपके फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो आप अपने फॉर्म में सुधार कर सकते है ये सुधार आप 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक परिषद के ऑफिशियल वेबसाइट से अपने लोगों के माध्यम से कर सकते है।

18-04-2022 से 22-04-2022 तक 

Jeecup फॉर्म में क्या क्या सुधार कर सकते है 

आपके द्वारा फॉर्म में भरी गई जानकारी में सुधार किया जा सकता है जैसे , नाम ,पिता का नाम , माता का नाम ,जन्म तिथि , High School की जानकारी , आदि आपके द्वारा भरी जानकारी में सुधार किया जा सकता है। 

Jeecup फॉर्म में लग रही अधिक शुल्क

दोस्तो इस बार के फॉर्म में कुछ बदलाव किया गया जैसे की आप एक ही लिंक सभी ग्रुप के फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया गया है जिसके कारण अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक ग्रुप भर दिया जा रहा है , जिसे जब वे आवेदन शुल्क जमा कर रहे है तो उन्हें ज्यादा पैसा जमा जमा करना पड़ रहा है ।

आवेदन करते समय आप जिस ग्रुप से अपने पॉलिटेक्निक कोर्स को करना चाहते है और जिसकी अहरता पूरी करते है उसी ग्रुप का चयन करें। 

Jeecup के Group में सुधार हो सकता है?

पिछले वर्षों के बारे में जाने तो आप अपने फॉर्म में सुधार कर सकते थे लेकिन आप अपने ग्रुप को नहीं बदल सकते थे यानी कि ग्रुप में बदलाव नहीं किया जा सकता था। लेकिन उसके साथ ये प्रावधान था किं आप जिस ग्रुप में फॉर्म भरन चाहते थे सबके लिए अलग अलग लिंक प्रोवाइड किया जाता था लेकिन इस बार सभी ग्रुप के फॉर्म के लिए एक ही लिंक प्रोवाइड किया गया है जिससे बच्चो द्वारा एक से अधिक ग्रुप फिल किया जा रहा है और ऐसा करने पर उन्हें अधिक आवेदन शुल्क भी देना पड़ रहा है।

इस बार के नए Notification में भी  कहीं भी ग्रुप बदलने या कम करने के प्रावधान नहीं दिए गए है।

एक से अधिक ग्रुप भरने के फायदे और नुकसान ।

* दोस्तो अगर आप एक से अधिक फॉर्म को भरते हो तो आपके पास मौका होगा उनमें प्रवेश लेने का और आप अपने मैने मुताबिक प्रवेश ले सकते है।

* आप जितने ग्रुप में फॉर्म भरेंगे आपको उतना ही अधिक आवेदन शुल्क जमा करना होगा ।

* अलग अलग ग्रुप के प्रवेश परीक्षा भी अलग अलग आयोजित कराया जाता है।

Conclusion 

दोस्तो ऊमीद है आप Jeecup Application Form Correction से जुड़ी सभी जानकारी को अच्छे से समझ लिया होगा, अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad