Ads Area

Semester Exam Kya Hota Hai


Semester Exam Kya Hota Hai || What Is Semester|| What Is Semester Exam


Semester Exam Kya Hota hai
Semester Exam Kya Hota Hai 


सेमेस्टर क्या है? What Is Semester?


सेमेस्टर 1 इंग्लिश शब्द चौकी एजुकेशन परिपथ के रूप में प्रयोग किया जाता है इसका मतलब हिंदी में छमाही होता है।

सेमेस्टर - छमाही


सेमेस्टर क्या होता है? Semester Exam Kya Hota Hai

अगर आप इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करते होंगे तो आप इसके बारे में जरूर जानते हो अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में आपको सारी चीजें अच्छे से बताने की पूरी कोशिश की गई है।


सेमेस्टर में एग्जाम ऑनलाइन होते है या ऑफलाइन ?

बहुत सारे छात्रों के मन में यह प्रश्न होता है कि जो सेमेस्टर एग्जाम होते हैं वह ऑनलाइन होते हैं या फिर ऑफलाइन होते हैं।

दोस्तों आपको बताना चाहूंगा वर्तमान में जितने भी इंजीनियरिंग , मेडिकल , लॉ आदि कॉलेज हैं उनमें अभी एग्जाम ऑफलाइन ही कराए जाते हैं।


कॉलेज में प्रवेश के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं लेकिन कॉलेज में प्रवेश के बाद जो परीक्षाएं होती हैं वह ऑफलाइन ही कराई जाती हैं।




सेमेस्टर क्या होता है ? Semester Exam Kya Hota Hai

 जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया है कि सेमेस्टर का हिंदी में अर्थ छमाही होता है यानी कि विद्यालयों में जो 6 महीनों पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं उन्हें सेमेस्टर एग्जाम का जाता है, यह सेमेस्टर परीक्षाएं ज्यादातर इंजीनियरिंग ,  मेडिकल और लॉ कॉलेज में आयोजित कराई जाती है, और यह सभी सेमेस्टर एग्जाम ऑफलाइन किए जाते हैं , 


सेमेस्टर एग्जाम का  कितनी बार होता है 

1 वर्ष में दो छमाही एग्जाम आयोजित कराए जाते हैं इस प्रकार से सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट हर बार एग्जाम के बाद ही आते हैं यानी कि 1 वर्ष में 2 सेमेस्टर एग्जाम होते हैं साथ में ही 2 सेमेस्टर के रिजल्ट भी आते हैं।


एग्जाम को सेमेस्टर में क्यों आयोजित कराया जाता है

जब किसी पढ़ाई के सिलेबस अधिक होते हैं यानी कि उनमें अत्यधिक विषयों की तैयारी करनी होती है उन सभी पढ़ाई में एग्जाम को सेमेस्टर में बांट दिया जाता है इससे छात्रों को उनकी तैयारी करने का पूरा मौका मिलता है साथ में ही तैयारी के साथ साथ उनके परीक्षाएं भी आयोजित कराई जाती हैं इस प्रकार से पढ़ाई का जो भार होता है वह छात्रों पर सीमित रहता है।


मूल रूप से सेमेस्टर एग्जाम आयोजित करने से छात्रों को विषयों को ज्यादा से ज्यादा सीखने का समय मिल जाता है।और इस समय का प्रयोग नियोजित तरीके से छात्र अपनी पढ़ाई को पूरी करने में करते हैं।



Previous Post Jrur Padhe Dosto 👇

Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2021



दोस्तों मैंने आप लोग को सेमेस्टर एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है अगर आपको इससे जुड़ी और कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछ सकते हैं।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।




Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Sir ji kya bsc private karne se pariksha semester vise deni hogi

    ReplyDelete
  2. मुझे ये बता दीजिए कि क्या एक ही सेमेस्टर में ऑब्जेक्टिव एंड सब्जेक्टिव दोनों एग्जाम होते हैं या नहीं ?

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad